[nextpage title=”news” ]
इनकम टैक्स की ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को ई-फाइलिंग (e-Filing) कहा जाता है. बता दें कि यह सरल भी है, सुलभ भी. जी हां अगर आपके सभी संबंधित दस्तावेज अपडेट हैं, तो कंप्यूटर से ई-फाइल करने में कोई झंझट नहीं होता है. लेकिन रिटर्न फाइल करने की जल्दबाजी में आप किसी फ्रॉड के चक्कर में भी पड़ सकते हैं. बता दें कि इन दिनों कई लोगों के पास इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा एक फेक ईमेल (fake income tax) आ रहा है. जिसे बिना सोचे समझे खोलने से लोग हैकर्स के शिकार बन रहे हैं. हैकर्स आपके फाइनैंशल लेनदेन की जानकारी से लेकर आपको इस तरह से तगड़ा झटका भी दे सकते हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: हनीमून के दौरान ‘मोनालिसा’ की वायरल हुई हॉट तस्वीरें!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
इस तरह पहुंचती है आपकी जानकारी (fake income tax):
- बता दें कि कुछ लोगों के पास इस तरह का मेल आ रहा है.
- जिसमे कहा जाता है कि ‘करदाता’ आपके टैक्स रिटर्न में हुई मिस कैलकुलेशन की वजह से हम माफी चाहते हैं.
- कहा जात है कि डेटाबेस में करदाता से संबंधित गलत जानकारी की वजह से यह समस्या आई है.
- और आपको सलाह दी जाती है कि नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना टैक्स रिटर्न पूरा करें.
- ऐसे में जब आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं.
- साथ ही वहां मांगी गई जानकारी देते हैं तो आपकी वित्तीय जानकारी उनके हाथ लग जाती है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
इस बात का हमेशा रखें ध्यान:
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आपको कोई मेल आता है.
- तो वह हमेशा ऑफिशल आईडी @incomtaxindiaefiling.gov.in या @rbi.org.in जैसे नाम के साथ आता है.
- बता दें कि दी गई तस्वीर में न्यूजलेटर किसी ऑफिशल ईमेल नहीं, बल्कि अनजाने ईमेल ([email protected]) की मेल आईडी से से आया है.
- जिसमे ऐसी स्पेलिंग बने जाती है कि आप कंफ्यूज हो जाते हैं.
- ऐसे में आप इन स्पेलिंग को गौर से नहीं देख पाते हैं और अनजाने में लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं.
- और हैकर्सक (fake income tax) आप के बैंक से से लेकर फोन तक की सभी जानकारी ले लेते हैं.
[/nextpage]