[nextpage title=”news” ]

सिस्टम पर काम करते करते अचानक ही हमारे कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो जाती है. अब ऐसे में हमारी सारी फाइल्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उड़ जाती हैं और हमारा काफी नुक्सान हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल ने एक टूल लॉन्च किया है. जिससे आप अपनी गायब हुई फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी एक अहम खबर लेकर आये हैं. बता दें कि टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल (google launches) का ये टूल सभी के लिए फ्री है. इस टूल के जरिये आप इस तरह कंप्यूटर की फाइल्स का बैकअप फ्री में ले सकते हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: खटारा दिख रही ‘बस’ के अंदर का नजारा आपको हैरान कर देगा!

इ भी पढ़ें,  है दुनिया का अजीबोगरीब आइलैंड, जहां महिलाओं की नहीं होती एंट्री!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

फ्री है ये टूल (google launches):

  • आपके कंप्यूटर सिस्टम का ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश होने से आपकी सारी फाइल्स उड़ जाती होंगी.
  • लेकिन अब आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • जी हां गूगल ने ऐसा फ्री टूल लांच किया है.

google

  • जिससे आप कंप्यूटर्स के फाइल्स का बैकअप आसानी से ले सकते हैं.
  • आपकी सारी फाइल्स बैकअप क्लाउड पर स्टोर रहेंगी.
  • वहीँ ये टूल आपके लिए फ्री है, इसके पैसे आपको नहीं देने होंगे.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूल को गूगल ने मैकबुक और विंडोज कंप्यूटर्स के लिए लॉन्च किया है.
  • जी हां ये टूल अपने आप आपके चुने हुए फाइल के साथ साथ फोल्डर्स तक को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकता है.
  • गूगल ने बैकअप टूल के लिए स्टोरेज के लिए 15 gb लिमिट दी है.
  • आप इस टूल (google launches) को इस तरह यूज कर सकते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस टूल को ऐसे करें यूज:

  • बता दें की आपको इस टूल को अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करना होगा.
  • जैसे ही ये इंस्टाल होगा, तभी आपको लॉग इन करने का आप्शन आएगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको उन उन फोल्डर्स को सेलेक्ट करना होगा, जिनका बैकअप आपको लेना है.
  • बता दें कि इस टूल के नीचे आपको फोटो क्वॉलिटी सेलेक्ट करने का भी आप्शन मिलेगा.
  • अब आपको फोल्डर लोकेशन देना होगा. जीसले बाद ड्राइव में रखा डेटा कंप्यूटर से सिंक हो जाएगा.
  • इससे अब आप कंप्यूटर से उसे ऐक्सेस कर पाएंगे.
  • बता दें कि आपने जिन फोल्डर्स को बैकअप के लिए चुना था.
  • वो फोल्डर्स क्लाउड पर खुद से स्टोर होते रहेगा.

ये भी पढ़ें, प्रियंका के साथ हुई हरकत की ‘तस्वीरें’ हो रही हैं वायरल!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें