[nextpage title=”news” ]

बता दें कि भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की गयी थी और भारत को 14वें राष्‍ट्रपति‍ के रूप में रामनाथ कोविंद मिले. जी हां रामनाथ कोविंद अब 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ लेंगे. ऐसे में अब रामनाथ कोविंद जिस कार से चलेंगे वो कोई आम कार नहीं होगी. बता दें कि इस कार के आगे देश की महंगी से महंगी कारें फेल है. जी हां इस कार से सिर्फ देश का सबसे ताकतवर नेता ही चल सकता है. आइये जानते हैं, रामनाथ कोविंद (india new president) की इस शानदार कार में क्या खूबियाँ हैं…

ये भी पढ़ें, रामनाथ कोविंद को नेपाली राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

रामनाथ कोविंद (india new president) की कार:

  • बता दें कि भारत के राष्‍ट्रपति‍ रामनाथ कोविंद मर्सडीज बेंज एस-600 पुलमैन लि‍मोजि‍न में सफर करेंगे.
  • जी हां इससे पहले भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति‍ प्रणव मुखर्जी भी इसी शानदार कार में चलते थे.
  • आपको बता दें कि इस कार का मुकाबला भारत में महंगी से महंगी कार भी नहीं कर सकती है.
  • वहीँ इस शानदार कार (india new president) को बनाने में कम से कम 1 साल लग गया है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने इस कार की खासियत:

  • बता दें कि मर्सडीज कार के इस मॉडल को तैयार करने के लिए इसमें स्पेशल स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
  • जो गाड़ी को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बना देता है और बड़े से बड़ा हथियार भी इस कार का कुछ नहीं कर सकता है.
  • बता दें कि ये कार बम, ग्रेनेड आदि‍ के हमलों से राष्‍ट्रपति को सुरक्षित रखने में सक्षम है.
  • इस कार में सबसे खास सुविधा ये है कि इसमें सैटेलाइट सुविधा और जैमर आदि का इस्तेमाल किया गया है.
  • जी हां सैटेलाइट के जरिए राष्‍ट्रपति‍ कार में बैठे-बैठे मंत्रालय या किसी अधिकारी से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं.
  • बता दें कि इस मर्सडीज बेंज में विशेष एयर सर्कुलेशन सिस्टम भी है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें