[nextpage title=”news” ]
कभी-कभार कुछ घटनाएँ हमारे साथ ऐसी घटित हो जाती है. जो हमारे रोंगटे खड़े कर देती हैं. वहीँ इसकी सच्चाई हमे हैरान कर देती हैं. जी हाँ ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो शमशान घाट से जुडी हुई है. अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शमशान घाट के पास से गुजर रहे राहगीरों को शमशान घाट से अजीबोगरीब सी रोने की आवाज (newborn baby) आ रही थी, तभी वहां जाने पर जो दिखता है. उसे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, देखें दुनिया का सबसे विचित्र समुद्र, जहां कोई भी नहीं डूबता है!
ये भी पढ़ें, विशेष: तो लड़कियां ये सर्च करती हैं ‘गूगल’ पर!
अगले पेज पर पढ़े ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मध्य प्रदेश की है घटना (newborn baby):
- मध्य प्रदेश के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
- यहाँ जिला मुख्यालय से लगभग 64 किलोमीटर दूर धुसगांव में एक श्मशान घाट है.
- जहां एक धुसगांव में रहने वाले शेर सिंह (32 साल) को एक बच्चे (newborn baby) के रोने की आवाज सुनाई देती है.
- शेर सिंह के मुताबिक वो अपनी पत्नी सुनीता (28 वर्षीय) के साथ शमसान के पास से गुजर रहे थे.
- तभी उन्हें एक बच्चे के द्वारा पता चलता है कि शमशान घाट से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है.
- वहीँ वहां जाकर उन्हें पता चलता है कि वहां पत्थर और मिट्टी के नीचे एक नवजात शिशु दबा हुआ है.
- यह देखकर उनके होश उड़ जाते हैं और वो गाँव के सभी लोगों को वहां बुलाते हैं.
- शेर सिंह के मुताबिक वह शिशु जमीन में लगभग एक फीट नीचे दबा हुआ था.
- वहीँ उसके मुंह पर पत्थर रखा था, जो मिट्टी से सना दिखाई दे रहा था.
- सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में एडमिट करवा दिया है.
- वहीँ आपको बता दें कि शेर सिंह और पत्नी सुनीता अस्पताल में इस बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
- वहीँ उनका कहना है कि वह उस बच्चे को गोंद भी ले लेंगे.
ये भी पढ़ें, लो आ गया बिना बैटरी वाला ‘स्मार्ट फोन’, आवाज से होगा चार्ज!
इ भी पढ़े, इस कोर्स के जरिये आप 7 दिन में बन सकते हैं नेता!
[/nextpage]