[nextpage title=”news” ]

दुनिया के अंत का अगर आपको पता चल जाये तो शायद आपकी हालत खराब हो जाये, लेकिन अगर मैं कहूं कि ऐसा कुछ ही दिनों में होने वाला है तो. जी हां नस्त्रेदामस के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े भविष्यवेत्ता (prophet predicted) ने ऐसी भविष्यवाणी की है जिसे सुनने के बाद सभी के मन में एक डर पैदा हो गया है. सोशल मीडिया से लेकर टी.वी. चैनलों तक में ये खबर तेजी से चल रही है कि 23 सितम्बर को दुनिया का अंत हो जाएगा.

अगले पेज पर जाने ये भविष्यवाणी…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

23 सितम्बर को पृथ्वी से टकराएगा ग्रह (prophet predicted):

  • दुनिया के अंत की कल्पना मात्र से ही हमारे मन में तरह-तरह के डरावने खयालात पैदा होने लगते हैं.
  • ये तो सच है कि दुनिया का अंत हमारी सोच से भी ज्यादा भयानक होगा.
  • लेकिन फिर भी अगर ये हमे पहले ही पता चल जाए तो शायद हमारी हवा टाइट हो जाएगी.
  • जी हां नस्त्रेदामस के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े भविष्यवेत्ता ने दुनिया के अंत की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें, वीडियो: जाने क्यों लड़की ‘बिकनी’ में चला रही नाव, 10 लाख लोगों ने देखा

  • बता दें कि 23 सितम्बर को पृथ्वी पर कुछ विनाशकारी चीजें होने वाली हैं.
  • दुनिया भर के भविष्यवेत्ता (prophet predicted) डेविड मीडे का दावा है कि 23 सितम्बर एक ग्रह पृथ्वी से टकराने वाला है.
  • वहीँ इस ग्रह के टकराते ही प्रथ्वी पर कुछ नहीं बचेगा, जीवन का अंत हो जायेगा.
  • वैसे दुनिया के बड़े बड़े वैज्ञानिकों ने ऐसी आशंका से इंकार किया है.
  • लेकिन इनके दावे को भी हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं.
  • क्योंकि ये जाने माने भविष्यवेत्ता में से एक हैं.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें