[nextpage title=”news” ]

परौंख कानपुर देहात के रहने वाले रामनाथ कोविंद देश के 14वें प्रेसीडेंट चुने गए हैं. बता दें कि भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, वहीँ गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती होने के बाद भारत को 14वें राष्‍ट्रपति‍ के रूप में रामनाथ कोविंद मिल चुके हैं. जी हां रामनाथ कोविंद अब 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ लेंगे. लेकिन आज हम आपके लिए भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जुडी ख़ास खबर ले कर आये हैं. बता दें कि यूपी के इस कॉलेज में देश के नये राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (ram nath kovind) और प्रधानमंत्री दोनो पढ़ा करते थे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, इस शानदार कार से चलेंगे ‘महामहीम’, जाने इसके फीचर्स!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस कॉलेज से पढ़े राष्‍ट्रपति (ram nath kovind)और प्रधानमंत्री:

  • बता दें कि सिटी के डीएवी कॉलेज से देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षा ली थी.
  • जी हां इन्होने स्नातक व लॉ की पढ़ाई करके आगरा यूनिवर्सिटी से डिग्र्री प्राप्त की थी.
  • जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने भी डीएवी कॉलेज से एमए (राजनीतिशास्त्र) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था.

रामनाथ कोविंद ने 1960 में  एडमिशन लिया:

  • बता दें कि देश के 14वें प्रेसीडेंट चुने गए रामनाथ कोविंद (ram nath kovind) ने खानपुर से कक्षा 8 की पढाई पूरी की थी.

ram nath kovind 1

  • उसके बाद इन्होने सन 1960 में सिटी के बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में 9वीं क्लास में एडमिशन लिया.
  • वहीँ सन 1964 में रामनाथ कोविंद ने इंटर पास किया था.
  • बता दें कि डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रो एल एन वर्मा के मुताबिक.
  • रामनाथ कोविंद ने सन 1965 में बीकॉम में एडमिशन लिया था.
  • वहीँ सन 1967 में बीकॉम करने के बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज में ही लॉ में एडमिशन लिया था.
  • बता दें कि सन 969 में लॉ की डिग्र्री हासिल करने के बाद इन्होने सन 1970 तक कोर्ट में एक साल इंटर्नशिप की.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

अटलजी ने 1946 में लिया एडमिशन:

  • बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई ने सन 1946 में डीएवी कॉलेज में एमए राजनीतिशास्त्र में एडमिशन लिया था.
  • वहीँ 1948 में एमए प्रथम श्रेणी में वे पास भी हुए थे.

atal-bihari-vajpayee-2

  • बता दें कि सबसे अहम बात यह है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई व चुने गए प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद.
  • दोनों महान नेताओं के पास होने के बाद ही कानपुर यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आई थी.
  • इसके पूर्व आगरा यूनिवर्सिटी थी, इन दोनों को ही आगरा यूनिवर्सिटी ने ही डिग्र्री दी.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें