[nextpage title=”viral” ]

भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जिओ के आ जाने के बाद से एक क्रांति आ गयी है। जहाँ कॉल रेट्स लगातार महंगी होती जा रही थी तो वहीँ जियों ने ग्राहकों के लिए फ्री कॉल लाकर खलबली मचा दी थी। अब जियो ने फोन (reliance jio phone) भी लांच कर दिया है जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो रही है। मगर इस फोन की बुकिंग से पहले कुछ जरूरी बाते हैं जो सभी को जानना जरूरी है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

शाम 5 से शुरू होगी बुकिंग (reliance jio phone) :

  • रिलायंस जियो के आने के बाद से ही अन्य कंपनियां काफी परेशान हैं।
  • वे लगातार जियो को टक्कर देने वाले प्लान को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
  • जियो ने बीते दिनों ग्राहकों के लिए जियो फोन निकालने का भी ऐलान किया था।
  • इस जियो फोन की बुकिंग आज शाम 5 बजे के बाद से शुरू होने जा रही है।
  • ये फोन अगले माह के अंत तक जियो स्टोर्स तक पहुंचेगा।
  • जियो फोन को कंपनी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बांटेगी।
  • ये जियो फोन 500 रूपये के अडवांस अमाउंट के साथ बुक किया जायेगा।
  • इसके बाद फोन की डिलीवरी होने पर बचे हुए 1000 रूपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें, ‘सुप्रीम’ फैसला : निजता का अधिकार मौलिक अधिकार

  • अच्छी बात है कि इस जियो फोन को ग्राहक तीन साल तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इसके बाद अगर वे चाहेंगे तो फोन वापस कर अपने 1500 रूपये ले सकते हैं।
  • जियो फोन को यूजर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बुक करा सकते हैं।
  • ऑफलाइन बुक करने के लिए रिलायंस स्टोर्स पर जाकर फोन बुक करा सकते हैं।
  • इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग MY JIO एप या वेबसाईट पर भी हो सकती है।
  • जियो के इस फोन में वायस कालिंग हमेशा ही फ्री रहेगी।
  • 153 रूपये महीने पर फ्री वायस और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
  • इस ऑफर के बाद अन्य कंपनियों में खलबली मचनी तय है।

ये भी पढ़ें, अब इस सैनिक को भी मिलेगी दिव्यांगता पेंशन

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें