[nextpage title=”news” ]
आपने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को तो अक्सर ही देख होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी सुरक्षा किसी जानवर की भी हो सकती है. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर लेकर आये हैं. जो आपने न पहले कभी सुनी होगी और ना ही देखी होगी. जी हाँ यहां एक जानवर ऐसा है, जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे बंदूकधारी गार्ड तैनात रहते हैं. वाकही हैरानी कर दें वाली बात है कि एक जानवर के लिए ऐसी सुरक्षा है. ये जानवर (rhinoceros) हमेशा ही सुरक्षा घेरे में रहता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, बूझो तो जाने: पेड़ पर लटका ये ‘बच्चा’ कैसे बचाएगा अपनी जान!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये गैंडा (rhinoceros) 24 घंटे रहता है सुरक्षा घेरे में:
- बता दें कि ये जानवर एक गैंडा (rhinoceros) है, जिसका नाम सूडान (sudan animal) है.
- जी हाँ ये जानवर दुनिया का आखरी बचा सफ़ेद नर गैंडा (white Rhinoceros) है.
- सूडान में हुआ था इस गैंडे का जन्म और तब से इसका नाम सूडान पड़ गया.
- बता दें कि ये जब एक साल का था, तो इसे चेक गणराज्य के वुर क्रालोव जू में रखा गया था.
- उसके बाद 2009 के दिसंबर महीने में इसे केन्या के ओल पेजेटा कंजरवेंसी लाया गया.
- वहीँ ये सफ़ेद नर गैंडा अब लगभग 42 साल का हो चुका है.
- बता दें कि इस गैंडे का शिकार तेजी से बढ़ गया था.
- जिससे इनकी प्रजति धीरे धीरे खत्म होने लगी उअर अब 2 ही गैंडे इस प्रजाति के यहां बचे हैं.
- इसे बचाने के लिए इसे कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जाता है.
- बता दें कि इसकी सुरक्षा पर लाखों रूपये खर्च होते हैं.
- जी हाँ 24 घंटे इस गैंडे के साथ बंदूकधारी गार्ड तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगह, यहां सोते हैं लोग!
[/nextpage]