[nextpage title=”akhilesh” ]

समाजवादी पार्टी में चल रहे गृहयुद्ध बाद भी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता (samajwadi party leader) को अदालत ने जेल भेज दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अखिलेश के करीबी को हुई जेल :

  • अखिलेश यादव के करीबी सुनील सिंह साजन की जमानत याचिका खारिज होने के साथ उन्हें जेल भेज दिया गया है।
  • साजन पर वर्ष 2010 में विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार की 3 बसों को आग लगाने के मामले दर्ज हैं।
  • अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा द्वारा अंतरिम जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद एसीजेएम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने जेल भेज दिया है।
  • आरोपी सुनील सिंह यादव उर्फ साजन ने बुधवार को निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
  • जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सत्र अदालत के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल की गई।
  • अर्जी के साथ अंतरिम जमानत अर्जी भी प्रस्तुत की गई।
  • इसमें कहा गया था कि नियमित जमानत अर्जी पर निस्तारण के समय तक उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।
  • जमानत अर्जी के विरोध के चलते अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा ने जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया।
  • इसके बाद नियमित जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तिथि नियत की गयी है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें