[nextpage title=”news” ]

हमारी दुनिया अद्भुत चीजों से भरी हुई है. कभी कभार जो चीज पहली नजर में हमे छोटी और आम नजर आती है, वहीँ बाद में इसकी अहमियत जानकर हम हैरान रह जाते हैं. जी हां आप अपने घरों में छिपकलियां तो अक्सर ही देखते होंगे और उससे डरते भी होंगे. लेकिन आज हम आपके लिए आम नजर आने वाली ऐसी ही छिपकली की खबर लेकर आये हैं. जो इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां इस छिपकली की कीमत जान कर आपके होश उड़ जायेंगे. बता दें कि ये छोटी सी छिपकली (wonderful lizard price) की कीमत एक BMW कार से भी ज्यादा है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब ‘होटल्स’!

ये भी पढ़ें, खुलासा: इस काम के लिए 2 घंटे का 1 लाख ले रही ‘सपना चौधरी’!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बीएमडब्ल्यू से मंहगी छिपकली (wonderful lizard price):

  • इस छोटी सी छिपकली को अगर आप आम समझ रहें तो ये आपकी भुत बड़ी गलतफैमी है.

lizard

  • जी हां इसकी अहमियत और कीमत आपको हैरान कर देगी.
  • ये एक ऐसी छिपकली है, जिसकी कीमत बीएमडब्ल्यू से अधिक है.
  • बता दें कि इस छिपकली के बारे में पहले आपने ना सुना होगा और ना ही कहीं पढ़ा होगा.
  • इस अद्भुत छिपकली का नाम ‘गीको’ है.
  • बता दें कि ये ये छिपकली ‘टॉक-के’ जैसी शब्द की आवाज निकालती है.
  • इस अद्भुत छिपकली की कीमत 40 लाख से कम नहीं हैं.
  • बता दें कि इस छिपकली के निर्यात पर पांबदी लगाई गई है.
  • लेकिन की फिर भी इस छिपकली की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती हैं.
  • जी हां ये छिपकली (wonderful lizard price) भारत और नेपाल में ही नहीं, बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, फिलीपींस में भी पाई जाती है.

ये भी पढ़ें, विशेष: जाने यूपी के इस ‘दिव्य वृक्ष’ के बारे में, जहां है हर मर्ज की दवा!

ये भी पढ़ें, भारत की 4 सबसे डरावनी जगह, जहां होती हैं अजीबोगरीब घटनाएं!

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस काम आती है ये छिपकली:

  • बता दें कि गीको नामक इस छिपकली (wonderful lizard price) का मांस दवाईयां बनाने में उपयोग किया जाता है.

Leopard-gecko

  • कई खतरनाक रोगों के लिए इस छिपकली से दवाईयां बनाई जाती है.
  • इससे एशियाई देशों में नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर की परंपरागत दवाई बनाई जाती है.
  • इस तरह इसकी तस्करी से ये अद्भुत छिपकली अब लुप्त होने के कदार में हैं.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं सबसे ‘हॉट’ टैक्सी ड्राइवर, अब पूरी दुनिया में हो रही फेमस!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें