[nextpage title=”news” ]
हमारी दुनिया अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय घटनाओं से भरी हुई है. जिसे न पहले कभी किसी ने देखा और न ही सुना होता है. क्या आप एक ऐसे देश में रह सकते हैं, जो की समुद्र के बीचो बीच टिका हुआ है. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसे ही अद्भुत खबर लेकर आये हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस दुनिया में एक ऐसा देश हैं. जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे. बता दें कि इस अद्भुत देश की पॉपुलेशन (populated) सिर्फ 27 है और ये देश कई सारे रहस्यों से भरा हुआ है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, तो इस कारण महिला का हुआ तलाक, ‘PHOTO’ में छिपी है वजह!
ये भी पढ़ें, क्या हुआ जब शमशान घाट से आने लगी बच्चे के रोने की आवाज!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये है वो अजीबोगरीब (less populated country) देश:
- जी हाँ क्या आपने ऐसे देश के बारे में कभी सुना है.
- जो कि समुद्र के बीचो बीच टिका हुआ है.
- बता दें कि इस अजीबोगरीब देश में रहने वाले लोगों की संख्या (populated) मात्र 27 है.
- यह अद्भुत देश इंग्लैंड के पास स्थित है, जिसका नाम सीलैंड है.
- बता दें कि ये देश इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
- इस शहर को कई साल पहले दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था.
- इस अद्भुत शहर सीलैंड पर सालों तक अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है.
- वहीँ बाद में 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया.
- वाकही ये कमाल का देश है.
- बता दें कि रॉय बेट्स की मौत के बाद से इस देश पर उनके बेटे माइकल का शासन है.
ये भी पढ़ें, विशेष: इस हॉरर मूवी को कभी अकेले में न देखें, नहीं तो…
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते, शेर का खून है इनके अंदर!
[/nextpage]