यूपी के आगरा जिले से पुलिस ने मध्य प्रदेश से तस्करी करके आ रहा दो कुंतल गांजा कटी पुल पर लादूखेड़ा बाइपास पर चेकिंग में पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। मौके से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भाग निकले। (दो तस्कर गिरफ्तार)

स्कार्पियो से ला रहे थे तस्करी का गांजा (दो तस्कर गिरफ्तार)

  • पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों के नाम संजय अग्रवाल एवं रोहित हैं।
  • दोनों सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर छह के रहने वाले है।
  • उनके दो साथी शशि रंजन एवं शिवम उर्फ खली चकमा देकर भाग गए।
  • तस्करों ने पूछताछ में बताया गांजा वह मध्य प्रदेश के बालाघाट से लेकर आ रहे थे।
  • इसे पैकेट के रूप में गाड़ी के बीच में छिपाकर रखा था।
  • गांजा लक्ष्मण प्रसाद सोनी निवासी सेक्टर छह, आवास विकास कॉलोनी को देना था।
  • संजय और रोहित ने बताया स्कार्पियो गाड़ी लक्ष्मण प्रसाद की है।
  • वह काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहे हैं।
  • यह काम वह लक्ष्मण प्रसाद के लिए करते हैं।
  • माल को वह अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर बेचता है।
  • शहर में दर्जनों दुकानों पर गांजे को सिगरेट के साथ बेचा जा रहा है। (दो तस्कर गिरफ्तार)
  • एसपी ग्रामीण (पश्चिमी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया बरामद गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है।
  • मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अजय कौशल, एसआई चरन सिंह, ललित तोमर, सिपाही मुकेश आदि थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें