यूपी के आगरा जिले में एक रिटायर्ड फौजी के परिवार पर दु:खों का ऐसा पहाड़ टूटा कि वो भगवान से बस ऐसा किसी के साथ न होने की दुआ मांगता दिखाई दिया। परिजनों के अनुसार 24 की सुबह दूल्हा दुल्हन विदाई से पहले एसएसपी का घेराव करने पहुंचेंगे। वहीं इस प्रकरण में एत्माउद्दौला एसओ हुकुम सिंह का कहना है कि मामले में 307 का मुकदमा दर्ज है और आगे हत्या की धारा लगाई जा रही है। आरोपी फरार है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • थाना जगदीश पुरा के गढ़ी भदौरिया निवासी फौज से रिटायर्ड नायब सूबेदार वीरेंद्र कुमार के चार बेटियां और एक बेटा है।
  • 12 साल पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी नीरज की शादी टेढ़ी बगिया के रहने वाले फौजी पुष्पेंद्र के साथ कि थी।
  • वीरेंद्र के मुताबिक, शादी के बाद से ही बेटी को कम दहेज के ताने मिलते थे।
  • बीच-बीच मे हमे उनकी मांग पूरी करनी पड़ती थी।
  • 23 नवम्बर को उसकी तीसरे नम्बर की बेटी शीलू की शादी तय हुई थी।
  • शादी में शामिल होने के लिए पुष्पेंद्र फौज से दस दिन की छुट्टी लेकर आया था।
  • 18 नवम्बर को जब बेटी का लग्न चढ़ने गया तो उस दिन वीरेंद्र ने अपने नए दामाद को अंगूठी पहनाई।
  • अंगूठी देखते ही पुष्पेंद्र बिफर गया और वीरेंद्र का गला पकड़ लिया और उसे अंगूठी न देने की बात कहने लगा।
  • जैसे तैसे मामला शांत हुआ पर पुष्पेंद्र का गुस्सा नहीं खत्म हुआ।
  • वीरेंद्र का आरोप है कि 20 नवम्बर को ससुराल में पुष्पेंद्र और उसके परिजनों ने बेटी नीरज को जिंदा जला दिया।
  • गंभीर हालत में लगभग 90 प्रतिशत जली नीरज ने दो दिन के बाद जिंदगी की जंग से हार मान ली।
  • बेटी के जलने पर हमने काफी मशक्कत के बाद थाना एत्माउद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया पर पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की।
  • आज जब बेटी की मौत हुई तो उसकी अर्थी को हम घर के अंदर भी नहीं ला सके।
  • भला हो हमारे नए दामाद का जो उसने शादी को हाँ की और बिना दावत के हमारे घर आकर चुपचाप बेटी को विदा कराया।
  • वीरेंद्र के अनुसार जो दु:ख उस पर बीता है वो किसी और पर न हो इसलिए ऐसे दहेज लोभियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
  • वहीं नवागत दूल्हा-दुल्हन आगे परिवार के साथ देने की बात करते और दोषियों को सजा दिलाने की कहते हुए नजर आए।

परिवार ने आरोपी की फांसी की मांग की

  • शुरू से उसको दहेज के लिए परेशान किया जाता था।
  • कई बार हमारे साथ मारपीट भी की थी अभी कुछ दिन पहले हमारी बेटी को ले गया था और उसे आग लगा दी।
  • हमें दो-तीन घंटे बाद सूचना मिली कि हमारी बेटी में आग लगा दी है।
  • जो मेरे साथ घटना हुई है किसी के साथ ना होने चाहिए।
  • एक बेटी को विदा कर कर आ रहा हूं।
  • मैं हमेशा के लिए और एक बेटी को शादी कर कर अब विदा कर रहा हूं।
  • मैं सरकार से मांग करता हूं कि दहेज लोभियों को इतनी कड़ी सजा दी जाए।
  • पीड़ित के मुताबिक, एक बिटिया को 5-6 बजे विदा किया है।
  • अर्थी के साथ और एक बिटिया शाम को विदा करने जा रही हूं।
  • इतना दु:ख है कि मैं बता नहीं सकती ऐसे लोगों को जलाने वालों को लड़की को जला देते हैं।
  • दहेज के पीछे ऐसे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उसकी नौकरी भी छूटनी चाहिए।
  • यह आर्मी में नौकरी करता है सेना का जवान है।
  • कानपुर में तैनात है लगन सगाई में भी उससे झगड़ा हुआ था।
  • पीड़ित के मुताबिक, बेटी को ले गया था और सुबह ले जाकर उसको जला दिया दो बच्चे अभी मौजूद है।
  • एक बच्चा उसने गला घोंटकर मार दिया, एक अंधा कर दिया।
  • एक की किडनी खराब कर दी लड़की की मे यह कहना चाहूंगी इसको फांसी से भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

……………………………………………………………………………….
Web Title : woman burnt alive in agra
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें