यूपी के बहराइच जिले के नानपारा के गुरघुट्टा गांव में शनिवार सुबह नये रास्ते से धार्मिक जुलूस ले जाने पर अड़े लोगों ने खूब उपद्रव किया था। रोकने पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया था। उन्होंने तलवारें निकालकर गांव वालों पर धावा बोल दिया था। घर में घुसकर लूटपाट और महिलाओं से अभद्रता की थी। हमलावरों ने कई दुकानें क्षतिग्रस्त कर दीं गईं थीं। सड़क पर खड़े वाहनों को पथराव कर तोड़ दिया था। इस हमले में आठ लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपद्रवियों ने पुलिस को भी खदेड़ा
- उपद्रवियों के हौसले इस कदर बढ़ गए थे कि उन्होंने पुलिस को भी खदेड़ दिया।
- बवाल की सूचना पर डीएम अजयदीप सिंह और एसपी जुगल किशोर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उपद्रवियों को काबू किया।
- एसएसबी भी मौके पर पहुंच गई।
- पकड़े जाने के डर से उपद्रवी भाग गए।
- हालांकि पुलिस ने एक-एक घर की तलाशी लेकर देर शाम तक करीब 12 लोगों को हिरासत में ले लिया।
- उनके कब्जे से लूटा गया सामान व आठ तलवारें बरामद हुई हैं।
- तनाव को देखते हुए पूरे गांव में पुलिस बल तैनात है।
- हमले से गांव के 15 परिवार प्रभावित हुए हैं।
- डीएम का कहना है कि हालात काबू में हैं।
- उपद्रवियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की हैं।
- उपद्रव में अज्ञात लोगों पर बलवा, मारपीट, पथराव जानलेवा हमला, डकैती, घर में घुसकर मारपीट करना, धमकाना, 7सीएलए एक्ट व एससी/एसटी के तहत केस दर्ज किया गया है।
- एसपी बहराइच ने इस मामले में दो सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया है।
- सूत्रों के मुताबिक, रविवार को ग्राम प्रधान समझौता कराने में लगे हुए थे।
खूब हुआ था तांडव
- गौरतलब है कि नानपारा कोतवाली के गुरघुट्टा गांव में शनिवार सुबह नौ बजे धार्मिक जुलूस निकल रहा था।
- इसी दौरान लोग जुलूस को नये रास्ते से ले जाने लगे।
- दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
- देखते-देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
- भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
- पुलिस के हस्तक्षेप करने पर उपद्रवियों ने उन्हें खदेड़ दिया, इसके बाद खूब तांडव हुआ था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें