यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज में पिछले दिनों हुईं डकैती व लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पप्पू कातिया गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से साढ़े आठ हजार नकद, जेवरात समेत दो तमंचे व चार कारतूस बरामद हुए। गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
कई लूट की वारदातों का एक साथ हुआ खुलासा
- कस्बे के मुहल्ला गांधी टोला के फल व्यापारी मुहम्मद इब्राहीम उर्फ भूरा से 9 नवंबर की सुबह बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए थे।
- वहीं मुहल्ला आदर्शनगर में 25 अक्टूबर की रात यमुना देवी व विजौरिया के राजेन्द्र रस्तोगी के घर बदमाशों ने लूटपाट की थी, जिसमें यमुना देवी के घर से बदमाश साढ़े आठ हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे।
- एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था।
- पुलिस को गरेम डाम की ओर से आने वाली नहर पर कुछ संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली।
- इस पर कोतवाल आरएन चौधरी घेराबंदी शुरू कर दी।
- पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
- कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया।
- जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
- पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम आमिर उर्फ कातिया व शादाब सीएचसी के पीछे, पापू उर्फ इशहाक मुहल्ला कुम्हरान, फैयाज उर्फ सागर अव्वास निवासी जरेली गांव बताया।
- बदमाशों की तलाशी लेने पर कातिया व पापू के पास से एक एक चाकू, शादाब व फैयाज के पास से एक एक तमंचा समेत चार कारतूस मिले।
- बदमाशों ने भोजीपुरा क्षेत्र में हुई 53 हजार रुपये की लूट की वारदात को भी स्वीकारा है।
- पुलिस ने इन वारदातों में कस्बे के डोडी उर्फ नदीम समेत पांच अन्य बदमाशों के शामिल होने की बात कही है।
- पुलिस ने एक बदमाश की निशानदेही पर बाईपास पर स्थित कातिया की टायर पंचर की दुकान से लूटे गए साढ़े आठ हजार रुपये व जेवरात बरामद कर लिए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें