यूपी के बरेली में लूट नवाबगंज क्षेत्र में बंद पड़ी एक आटा मिल के चौकीदार को नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बना लिया। मिल में लगे ट्रांसफार्मर का सामान व लोहा लूटकर फरार हो गए। मामले में मिल के मुनीम ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। फ़िलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। (Goons Looted)
क्या है बरेली में लूट का पूरा मामला? (Goons Looted)
- नवाबगंज कस्बे के समीप यासीन नगर में बरेली के धर्मेद्र गुप्ता की एवर फ्रेश न्यूट्रीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से आटा मिल है।
- यह मिल दो सालों बंद पड़ी है। (बरेली में लूट)
- कस्बे के मुहल्ला आदर्शनगर के प्रताप सिंह मुंशी व मुहल्ला हरिनगर के राकेश मिल में चौकीदार हैं।
- बीती रात राकेश मिल में सो रहे थे।
- रात में लगभग 12 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश मिल के अंदर घुस आए।
- तमंचे के बल पर चौकीदार को बंधक बना लिया।
- उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। (बरेली में लूट)
- बदमाश वहां लगे ट्रांसफार्मर का सामान, मिल की कीमती मोटरें व लोहे के एंगल लूटकर वाहन में भरकर भाग गए।
- बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार ने किसी तरह मुंह से कपड़ा निकालकर शोर मचाया।
- मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे बंधन मुक्त किया।
- सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने मौका मुआयना किया। (Goons Looted)
- सीओ गिरीश कुमार ने बताया कि घटना उनकी जानकारी में नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें