नगरपालिका गाजीपुर में दोपहर बाद मतदान के दौरान गोराबाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल बूथ पर बसपा व सपा के समर्थकों में झड़प हो गयी। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बसपा प्रत्याशी के पति शरीफ राईनी सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
सपा प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल
- सभासद पद के सपा प्रत्याशी के समर्थक राहुल यादव 25 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया।
- जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
- घटना की सूचना मिलते ही डीएम व एसपी कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।
- भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर भगाया, और बसपा प्रत्याशी के पति शरीफ राईनी को हिरासत में ले लिया।
- पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिये ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया।
- मौके पर पहुचे जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि दो सभासद प्रत्याशियों के बीच झड़प की सूचना पर हम लोग यहां आए पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है।
- आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- गौरतलब हो कि गाज़ीपुर के कुल 25 वार्डों में कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
- जिसमे 25 बूथ अति संवेदनशील थे जिसमें ये गोराबाजार बूथ भी शामिल था जहां फर्जी वोटिंग के आरोप में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए।
- जिसमे बसपा अध्यक्ष के प्रत्याशी को पुलिस अपनी हिरासत में ले ली।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें