गाजीपुर। मौसम का मिजाज जैसे-जैसे बदल रहा है, वैसे-वैसे हादसों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। शुक्रवार सुबह गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर में कोहरे का कहर देखने को मिला। जब दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर रेल फाटक पर सुबह 6:15 बजे ट्रक की जोरदार टक्कर से आगे खड़ी ट्रक दो लोगों को रौदते हुए रेल फाटक तोड़कर दूसरी रेल पटरी पर जाकर रुक गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस पौन घंटे देर से मौके पर पहुंची।
कोहरे का कहर से आउटर पर खड़ी रही मालगाड़ी
- हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई के बाद ट्रक में तोड़फोड़ की।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर 40 मिनट बाद पहुंची।
- इस घटना से डेढ़ घण्टे रेल का संचालन बाधित रहा।
- जाम के कारण आउटर सिग्नल पर मालगाड़ी खड़ी हुई तथा अप में पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई।
- अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा किया गया।
- गाजीपुर-आजमगढ़ राज मार्ग दो घण्टे जाम रहा।
- इस दौरान राहत की बात यह रही कि रेलवे लाइन पर दोनों तरफ से ट्रेनों के आने की हरी झंडी मिल चुकी थी।
- लेकिन हादसा होने के बाद गेटमैन ने तत्काल सतर्कता बरतें हुए।
- मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन को जहां थी वहीं आउटर पर खड़ा करा दिया वरना आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।
- बता दें कि सुबह से कोहरा छाया हुआ है।
- इससे सुबह से कोहरे का कहर अन्य दिनों की तुलना में सर्दी का अहसास ज्यादा रहा।
- दोपहर में सूर्यदेव के दर्शन जरूर हुए लेकिन कोहरे और स्मॉग की वजह से चंद मिनट बाद ओझल हो गए।
उत्तर में घना कोहरा: 15 जनवरी तक 78 ट्रेनें हुईं रद्द
- ट्रेनों की स्थिति के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए नियमित तौर पर घोषणा की जा रही है।
- अपने गंतव्यों के लिए ट्रेन सेवा के बारे में लोगों के मागदर्शन के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाये गए हैं।
- कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनों में देरी देखी जा रही है।
- बताते चलें कि रेलवे ने उत्तर हिंदुस्तान में कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से 13 फरवरी के बीच 46 ट्रेने रद्द कर दी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें