उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर सपा सरकार को निशाने पर लिया गया था। सीएम योगी ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि अब अपराधी या तो जेल में होंगे या उत्तर प्रदेश के बाहर होंगे। मगर इस बीच गोली मारकर सपा नेता की हत्या करने की खबर आ रही है।
सपा नेता की हत्या
- सीएम योगी उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपीकोका लाने की बात कह रहे हैं।
- मगर इसके पहले ही अपराधी सरेआम अपराध कर सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं।
- गाजीपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया-कागजीपुर गाँव के निवासी सपा नेता की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
- रोजाना की तरह 65 वर्षीय सपा नेता रामकरण यादव अपने निजी ट्यूबबेल के पास सोए हुए थे।
- अगले दिन जब उनकी पोती वहां पहुँची तो देखा कि रामकरण की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
- उनकी पोती ने इसकी सूचना घरवालों को दी और कुछ ही देर में वहां पर परिजनों समेत कई लोग पहुँच गये।
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि रामकरण की पीठ और हाथ पर गोली मारकर हत्या की गयी है।
- पुलिस ने मौके पर पहुँचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगो से पूछताछ की।
- परिजनों ने कहा कि रामकरण काफी सामान्य किस्म के इंसान थे जिनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
- घटना के संबंध में SO हिमेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गये है।
- जल्द सपा नेता की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें