उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में में एक विवाहिता महिला को उसके ही पति ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जलने से महिला की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर महिला को पीटने व विवादों के बाद उसके पति ने ही उसे जिंदा जला दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस ने इस ममले में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
ये पूरी सनसनी खेज घटना हरदोई जिला के शाहाबाद कोतवाली इलाके के कुतुबनगर की है। यहां के निवासी मंशाराम पुत्र साधू अपने घर रात को शराब पीकर पहुंचा और शराब के नशे में अपनी पत्नी उर्मिला से झगड़ने लगा। जब विवाद काफी देर होता रहा तो मंशाराम का पिता साधू व भाई राजेन्द्र उसे बचाने पहुंचा। यहां मंशाराम ने दोनों को पीट दिया। दोनों उर्मिला को लेकर अपने घर चले गए।
सुबह मंशाराम की पत्नी उर्मिला जब घर पहुंची तो आरोपी पति का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने गुस्से में उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाया। महिला के देवर राजेन्द्र उसे जिला अस्पताल में लेकर गए और भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।आरोपी पति फरार है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इससे पहले हमीरपुर में कोर्ट दे चुका सजा
बता दें कि ऐसे ही एक मामले में हमीरपुर जिला के बिदोखर पुरई गांव निवासी संतोष ने अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए जिंदा जला दिया था। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया। इस फैसले से महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को सबक लेनी चाहिए, लेकिन कानून के खौफ की परवाह ना करते हुए लोग अभी भी खौफनाक कदम उठाते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।