मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की भरपूर कोशिश कर रही हो, लेकिन अवैध खनन पुलिस ही करवा रही है। ये हम नहीं बल्कि राजधानी की बख्शी का तालाब (बीकेटी) पुलिस और खनन माफियाओं के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल लीक हुआ है। आरोप है कि लीक हुए ऑडियो में थानेदार पत्रकारों को 20 हजार रुपये में मैनेज करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। ये ऑडियो कब का है और किस-किस के बीच हुई बातचीत का है ये जांच का विषय है। इस संबंध में आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन मीटिंग में होने की वजह से उसने बात नहीं हो पाई। 

पचास हजार रुपये में डील

  • ख़बरों के मुताबिक, थाने में तैनात दबंग सिपाही रवींद्र सिंह बीकेटी क्षेत्र में खनन की पूरी डीलिंग करता है।
  • आरोप है कि वह थानेदार, सीओ और एसडीएम को आगे करके खनन माफियाओं से मोटी रकम की वसूली करता है।
  • सूत्रों का कहना है कि वसूली की ये रकम उच्च स्तर तक जाती है।
  • बातचीत के कथित ऑडियो के अनुसार, खनन कारोबारी मनीष सिंह अनुभव सिंह से फोन पर थाना प्रभारी बीकेटी ओमवीर सिंह बातचीत कर रहे हैं।
  • थानाध्यक्ष खनन माफियाओं के बजाय मुकदमा अज्ञात में दर्ज करने की बात कर रहे हैं।
  • इस दौरान खनन माफिया थाना प्रभारी को बचाने के लिए फांसी लगाने तक की बात कहते सुनाई दे रहा है।
  • इतना ही नहीं सिपाही रवींद्र सिंह फोन पर मामले को मैनेज करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करता सुनाई दे रहा है।
  • आरोप है कि अवैध खनन के इस गोरखधंधे में थाने का सिपाही बांके बिहारी भी शामिल है।
  • ऑडियो के अनुसार खनन कारोबारी 20 हजार रुपये होने की बात करता सुनाई दे रहा है।

अगले पेज पर सुनिए बातचीत का पूरा ऑडियो…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें