राजधानी लखनऊ में सरकारी कार्यालयों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दिनों कई सरकारी दफ्तरों आग लग चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया। नतीजन हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बापू भवन सचिवालय में मंगलवार शाम अचानक आग लग जाने से हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वर्ना आग और भी विकराल रूप ले सकती थी। इससे पहले 23 नवंबर 2015 और 17 नवम्बर 2016 को भी बापू भवन में आग लगी थी।
ग्राउंड फ्लोर पर रखे कबाड़ में लगी आग
- बापू भवन में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ग्राउंड फ्लोर में रखे कूड़ा-कबाड़ में लगी आग में लोगों ने धुंआ उठते देखा।
- कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही धुएं ने आग का रूप ले लिया।
- जल्द ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- बापूभवन में आग लगने की जानकारी के बाद सचिवालय सुरक्षाकर्मियों और हजरतगंज से पहुंचे।
- दमकल कर्मियों ने दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक काफी कुछ जलकर राख हो गया था।
- सूचना के बाद मौके पर मौके पर पहुचे दमकल अधिकारी का कहना है आग लगने की वजह अभी नहीं पता चल पाई है।
- आग कैसे लगी थी यह जांच का विषय है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें