देश में बाबा भक्ति के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं और सत्यलोक आश्रम की आड़ में भोली-भाली लड़कियों का साथ यौनशोषण जैसी वारदाते कर रहे हैं। सत्संग और ग्यान बांटने वाले बस्ती के बाबा के खिलाफ कई युवतियों ने कोतवाली में शिकायत की है। आरोप है कि बाबा ने जीवन कल्याण करने के नाम पर कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया और उन्होंने बंधक भी बनाया। बता दें कि अभी हाल में ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की असलियत उजागर होने के बाद से कई बाबा बेनकाब हो चुके हैं। लेकिन यूपी के बस्ती के इस बाबा ने फिर बाबाओं को शर्मसार कर दिया है।
सत्यलोक आश्रम के बाबा के कई चेले भी पुलिस की राडार पर
- इस समय बस्ती का संतकुटीर आश्रम यौन शोषण के मामले में सुर्खियों में हैं।
- बाबा स्वामी सच्चिदानंद समेत 4 महंतों पर आश्रम की साध्वियों के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।
- कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े वन चौराहे के पास सत्यलोक आश्रम रिलीजियस ट्रस्ट का एक आश्रम संचालित होता है।
- इसके महंत बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद हैं, इस ट्रस्ट की देश भर मे शाखायें है।
- बाबा सच्चिदानंद घूम-घूमकर सत्संग करते हैं।
- मगर सत्संग की आड़ में उनके काले कारनामों को उनके ही आश्रम की चार भक्तों ने उजागर कर दिया।
- बाबा के आश्रम में 2009 में छत्तीसगढ़ से दो लड़कियों को बहला फुसलाकर बाबा के चेलों द्वारा लाया गया।
- आरोप है कि बाबा ने उन्हें बरगलाकर अपने वश में कर लिया।
- उनके दिमाग पर जीवन कल्याण करने के लिये बाबा की शरण में ही रहने की बात को इस तरह से भर दिया गया।
- कि लड़कियां चाहकर भी शुरु में विरोध नहीं कर सकी।
- धीरे-धीरे बाबा की सबसे चहेती बाई ने लड़कियों को बाबा के पास भेजा, जहां बाबा सच्चिदानंद ने उनके साथ रेप किया।
- इस पूरे मामले में पुलिस की राडार पर कई चेले भी हैं।
- पुलिस को शक है कि बाबा के चेले भी इस घिनौने कृत्य में लिप्त हैं।
कई दिनों तक साध्वियों को रखा जाता था भूखा
- पीड़ित लड़कियों को कुछ दिनों बाद बाबा की असलियत पता चली।
- कैसे बाबा सत्संग की आड़ में लड़कियों का यौन शोषण का रहा है।
- पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया कि अगर वे विरोध करती तो उनके साथ मारपीट की जाती।
- आश्रम के अंदर ही कमरे में कई दिनों तक भूखे रखा जाता था।
- बाबा के चंगुल से किसी तरह बचकर लड़कियां बाहर आई और आज मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
- बहरहाल शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल आश्रम पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फोटो खिंचवाने का भी शौक़ीन है बाबा
- लेकिन बाबा सच्चिदानंद सत्यलोक आश्रम से गायब मिले।
- तो पुलिस ने संरक्षक धर्मराज को पकड़कर कोतवाली ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- बाबा के ठाट-बाट को उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
- कि कैसे वह सत्संग की आड़ में हाई-फाई जीवन जी रहा था।
- आश्रम की लड़कियों के साथ फोटो खिचवाना भी बाबा को बहोत शौक है।
- एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर जांच शुरु कर ही।
- इस मामले में मुकदमा दर्जकर लिया है आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##Mahant Baba Sachchidanand alias Dayanand
##Sadhvi Gangraped in Bastim
##Satyalok Ashram Religious Trust
##चार साध्वियों से रेप
##बंधक बनाया
##महंत बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद
##सत्यलोक आश्रम रिलीजियस ट्रस्ट
#Basti
#crime
#FIR
#lawsuit
#mortgage
#rape
#एफआईआर
#क्राइम
#दुष्कर्म
#बलात्कार
#बस्ती
#मुकदमा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.