एक संतान के लिए जहां कुछ लोग मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में लाख मन्नत मांगते हैं लेकिन उन्हें संतान नसीब नहीं होती। बिना औलाद के लोग इसकी चाह में पूरे देश में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर मन्नतें मांगते हैं। लेकिन कुछ कलयुगी मां-बाप ऐसे भी हैं जो संतान होने पर उन्हें जिंदा ही मरने के लिए फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक मां-बाप ने अपनी नवजात बच्ची को पैदा होने के बाद जिंदा ही नाले में फेंक दिया।
- नन्हीं सी जान को गंदे नाले में बहता देख एक बुजुर्ग महिला की इस पर नजर पड़ी।
- महिला ने शोर मचाया और नाले में घुसकर बच्ची को निकालकर साफ कपड़े में लपेटा।
- किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है।
- थाना प्रभारी सुजीत दुबे का कहना है कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।
- उसको जिंदा कौन फेंक गया इसकी पड़ताल की जा रही है।
- आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।
नवजात बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आई बुजुर्ग महिला
- ऐशबाग स्थित एक नाले में हांड कंपा देने वाली इस कड़कड़ाती ठंड में एक जिंदा नवजात बच्ची नाले में उतरती मिली।
- नाले के पास ही रहने वाले एक परिवार के सदस्य द्वारा रोने की आवाज सुनी।
- परिवार के सदस्यों ने जब नाले में झांक कर देखा तो वहां पर एक बच्ची रो रही थी।
- जो की पूरी तरह पानी से भीगी हुई थी और बिना कपड़े की थी।
- कड़कड़ाती ठंडक में बच्चे को देखकर स्थानीय लोगों की मदद से एक बुजुर्ग महिला ने बच्ची को नाली से बाहर निकाला।
- फौरन ही पास के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
- यहां डॉक्टरों की सूझबूझ के चलते नवजात बच्ची की जान बचाई जा सकी।
- बच्ची मिलने की सूचना पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक मौके पर पहुंचे।
- उन्होंने स्थानीय निवासी नादिरा और उषा से पूरी जानकारी मांगी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
- डॉक्टर मंजू चौरसिया ने बताया नवजात बच्ची की हालत सामान्य है।
- उसका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
- बच्ची को लेने लिए मौके पर एक परिवार तैयार था।
- लेकिन इस घटना से हर इंसान के जहन में एक ही सवाल था।
- कि आखिर वह कैसे मां बाप है जो इस नन्ही सी एक दिन की बच्ची को नाले में फेंककर चले गए।
- वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इस बच्ची के मुलजिम मां-बाप को पकड़ पायेगें या नहीं।
- ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें