राजधानी के चौक इलाके में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में कर्मचारी द्वारा नर्स के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित नर्स ने जब इसका विरोध किया तो उसको नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। इसके बाद उसने मामले की शिकायत विभागाध्यक्ष से की। डॉक्टरों के माध्यम से मामला सीएमएस तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी को विभाग से हटा दिया गया है। साथ ही इसकी जांच शुरू हो गई है। (नर्स के साथ छेड़छाड़)
पीड़ित नर्स ने रोते हुए बताई आपबीती (नर्स के साथ छेड़छाड़)
- जानकारी के मुताबिक, ट्रॉमा सेंटर के पीडियाट्रिक्स वार्ड में संविदा पर तैनात नर्स से वहां काम करने वाले कर्मचारी ने रात की ड्यूटी के दौरान छेड़छाड़ की।
- नर्स ने शोर मचा दिया तो उसकी आवाज सुनकर कई कर्मचारी वहां पहुंच गए।
- इसी बीच आरोपित कर्मचारी वहां से भाग निकला।
- पीड़िता को भी घर भेज दिया गया।
- बाद में उसने विभागाध्यक्ष से रोते हुए आपबीती बताई।
- विभागाध्यक्ष ने मामले की जानकारी सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार को दी।
- इसके बाद सीएमएस ने आरोपित कर्मचारी की जमकर फटकार लगाई और विभाग से हटाकर जांच का आदेश दिया।
- विभागाध्यक्ष मामले की जांच कर रहे हैं।
- KGMU के CMS डॉ.एसएस शंखवार ने कहा है कि संस्थान में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- इस मामले की जांच शुरू हो गई है।
- विभाग में लगे कैमरे से फुटेज निकलवाई जा रही है। (नर्स के साथ छेड़छाड़)
- अगर कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें