गाजियाबाद नोएडा इलाके में आवास आवंटन गंभीर समस्या बन गया है. सालों से मोटी रकम दे चुके लोगों को आवास नहीं मिला है. आम्रपाली (amrapali builder loot) के सीईओ और मालिक अनिल शर्मा के दामाद को पुलिस ने ऑफिस से ही गिरफ्तार कर लिया था. आज आम्रपाली बिल्डर के ऑफिस के सामने निवेशकों ने जमकर बवाल किया है. उनका कहना है कि आम्रपाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये.
आम्रपाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग:
डीएम नोएडा के साथ निवेशकों की मीटिंग फेल हो गई है.
निवेशकों का कहना है कि डीएम नोएडा आम्रपाली का पक्ष ले रहे हैं.
एफआईआर कराने की मांग प्रशासन ने खारिज की है.
जबकि निवेशक आम्रपाली पर एफआईआर कराने चाहते हैं.
निवेशकों का आरोप है कि डीएम नोएडा-अथॉरिटी गोलमोल कर रही है
अब मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन की तैयारी हो रही है.
आम्रपाली की लूट के शिकार लखनऊ आएंगे।
कहा जा रहा है कि आम्रपाली ने 60 हजार निवेशकों के फ्लैट नहीं दिए हैं.
अनिल शर्मा पर निवेशकों का 19 हजार करोड़ लूटने का आरोप है.
पहले भी हो चुका है प्रदर्शन:
- आम्रपाली बिंल्डर के दफ्तर पर निवेशकों का हंगामा कर रहे थे.
- 5 से अधिक प्रोजेक्टों के निवेशक प्रदर्शन कर रहे थे.
- पजेशन न मिलने से परेशान निवेशक प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
- आम्रपाली पर एफआईआर करने की मांग भी उनके द्वारा की जा रही थी.
- मौके पर भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद थे.
- सेक्टर 62 में आम्रपाली बिंल्डर का दफ्तर है जहाँ ये हंगामा हो रहा था.