कोमा वो स्टेज है जहाँ से मरीज के बचने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसी स्टेज में अरुण कुमार (arun kumar) एक साल से बिस्तर पर हैं. वहीँ परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि अब उनका इलाज जारी रखा जाये. इसी परेशानी से जूझते हुए उनकी बेटी इशु ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी.
https://youtu.be/scrwiWuxyWg
सीएम योगी ने लिया था संज्ञान:
- इस खबर का संज्ञान लेते हुए सीएम ऑफिस ने उचित निर्देश जारी किये थे.
- मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सहारनपुर को अरुण कुमार के उपचार की अविलम्ब व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे.
- अरुण कुमार की बेटी इशु द्वारा अपने पिता के इलाज के लिए ट्विटर के माध्यम से अनुरोध किया था.
- मदद के अनुरोध का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे.
जिला प्रशासन द्वारा अरुण कुमार के उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश के बाद uttarpradesh.org ने PEGASUS हॉस्पिटल से बात की.
हस्पताल में हो रहा है इलाज, प्रशासन से मिला आश्वासन:
- हॉस्पिटल की डॉक्टर शिप्रा तिवारी ने इस विषय पर बात की.
- उन्होंने कहा कि अरुण कुमार की स्थिति नाजुक थी जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था.
- परिजनों ने कुछ रकम देकर हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती कराया था.
- बाद में हॉस्पिटल ने मरीज की आर्थिक स्थिति देखते हुए सेवाएं जारी रखी.
- मरीज का इलाज जारी है और उनसे कोई और फीस अभी नही ली जा रही है.
- वहीं उन्होंने कहा कि डीएम सहारनपुर ने सीएम के निर्देश की बात बताई है.
- डीएम ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन इलाज का खर्ज हॉस्पिटल को मुहैया कराएगा.
- शिप्रा तिवारी ने बताया कि मरीज की स्थिति में सुधार है.
- उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने पहले ही मानवता के आधार पर इलाज जारी रखा था.
- मरीज की देखभाल और इलाज ठीक प्रकार से हॉस्पिटल में हो रहा है.
- हॉस्पिटल में अरुण कुमार के परिजन भी मौजूद हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें