यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 200 श्रमिक घायल हुए. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से एनटीपीसी में हड़कंप मच गया। (NTPC boiler explosion). वहीँ इस हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत होने की सूचना है. जबकि पूरे मामले में बड़ी लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है.
श्रम विभाग की लापरवाही, जाँच के दिए गए आदेश
- इस हादसे के बीचे श्रम विभाग के अफसर की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
- बताया जा रहा है कि यूपी के निदेशक बॉयलर ने जांच नहीं की थी.
- डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्री ने भी जांच नहीं की थी
- निदेशक बॉयलर और डीडीएफ पर आरोप लगे हैं.
- जबकि निदेशक बॉयलर संदीप गुप्ता जेल भी जा चुके हैं
- संदीप गुप्ता इस वर्ष फरवरी में घूस लेते पकड़े गए थे
- जमानत पर छूटने के बाद उसी पद पर बहाल भी कर दिया गया था.
- लेकिन अब सवाल ये है कि बिना जांच के बॉयलर सर्टिफिकेट किसने दिया?
- वहीँ NTPC प्लांट के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है.
- सीडीओ को देखकर ग्रामीणों का हंगामा शुरू हो गया.
- जबकि मीडिया को प्लांट जाने से रोका गया है.
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये घटना बुधवार करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच की हुई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें