उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है. प्रदेश में आज भी लड़कियों की साथ छेड़छाड़ और उनपर हमलों (ragini dubey murder) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक छात्रा को चाकू के कई वार की मदद से मौत के घाट उतार दिया गया था.
https://youtu.be/WahtTvKxHog
आरोपी का परिवार अभी फरार:
- देर रात पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी आदित्य तिवारी उर्फ़ प्रिंस को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली.
- मुख्य आरोपी प्रिन्स तिवारी का साथी राजू भी गिरफ्तार हुआ है.
- आरोपी के पिता कृपाशंकर तिवारी प्रधान हैं.
- प्रधान पुत्र होने के दंभ में आदित्य अक्सर स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसता था.
- वहीँ मृतका रागिनी के परिवार का कहना है कि आदित्य उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था.
- आरोपी आदित्य लगातार रागिनी पर बात करने का दबाव बनाता था.
- वहीँ परिजनों ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद उनके घर आकर पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी थी.
- पूरे मामले में बलिया पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
- जिले की कप्तान सुजाता सिंह और उनकी टीम की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली.
- एंटी रोमियो दल इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया लेकिन इनकी नाकामी की पोल भी अब खुल चुकी है.
स्कूल जाते वक्त किया हमला –
- यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर काली मंदिर इलाके का मामला है.
- जहाँ आज सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
- हैवानियत से भरे इस अपराध को सरेराह अंजाम देने के बाद हमलावर सीना ताने फरार हो गए.
- मृतक छात्रा का नाम रागिनी दूबे (17) बताया जा रहा है.
- रागनी दुबे (17) बजहां गांव निवासी विजेंद्र दूबे की पुत्री थी.
- जो की सलेमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.
https://youtu.be/-6fQWsQzKPw
हमलावर बातचीत करने के लिए छात्रा पर बना रहे थे दबाव-
- रागिनी दूबे के परिजनों की मानें तो पिछले कुछ दिन से हमलावर रागिनी पर बातचीत करने का दबाव बना रहे थे.
- हर रोज़ की तरह कल भी रागिनी अपनी साईकिल पर स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी.
- इस दौरान शंकरपुर गांव स्थित काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया.
- इसके साथ ही बदमाशों ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया.
- रागिनी के गिरते ही बदमाशों ने उस पर चाक़ू से कई वार किये.
- जिसके बाद वो बाइक पर चाकू लहराते हुए फरार हो गए.
- हमले के दौरान मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने देखते रहे.
- किसी तरह खून से लथपथ छात्रा को किसी तरह जिला अस्पताल पहुँचाया गया.
- जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- तब तक ये खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल चुकी थी.
- चौतरफा आलोचनाओं में घिरी बलिया पुलिस को सफलता देर रात लगी.
- मुख्य आरोपी प्रधान पुत्र आदित्य तिवारी उर्फ़ प्रिंस तिवारी पुलिस की गिरफ्त में है.
- वहीँ अंतिम सूचना मिलने तक आरोपी का पूरा परिवार अभी भी फरार बताया जा रहा है.
- रागिनी बलिया जिले के बजहाँ के रहने वाले विजेंद्र दूबे की बेटी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें