शिक्षामित्रों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन (shikshamitra satyagrah protest) मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है. शिक्षामित्रों का कहना है कि 10000 रुपये मानदेय का झुनझुना स्वीकार नहीं करेंगे. शिक्षामित्र समान कार्य-समान वेतन से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे. इनकी मांग है कि केंद्र व राज्य सरकार संशोधित अध्यादेश लाकर प्रदेश के सभी 1,72,000 शिक्षामित्रों को पुनः शिक्षक बनाए.
शिक्षामित्रों का डेलीगेशन सीएम (yogi adityanath) से करेगा मुलाकात:
- आज शिक्षामित्रों का डेलिगेशन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.
- जितेंद्र शाही ( अध्यक्ष आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर ऐसोसिएशन )
- गाजी इमाम आला ( अध्यक्ष प्रार्थमिक शिक्षा मित्र संघ )
- विश्व्नाथ कुशवाहा ( महामंत्री आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर ऐसोसिएशन )
- पुनीत चौधरी ( महामंत्री प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ )
- अवनीश सिंह ( प्रांतीय मंत्री )
- शिवकुमार शुक्ला ( संरक्षक)
- रमेश मिश्रा
- रीना सिंह
- दीना नाथ दीक्षित
- राकेश बाजपेई
शिक्षामित्रों का जेल भरो आन्दोलन:
- कल इन्होने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो जेल भरो आंदोलन करेंगे.
- शिक्षामित्रों ने कहा था कि पूरा लखनऊ जाम कर देंगे.
- आज शिक्षामित्रों ने गिरफ़्तारी देने का फैसला किया है.
- बड़ी संख्या में शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान में जुट रहे हैं.
- सुप्रीम कोर्ट के समायोजन रद्द करने के फैसले के बाद शिक्षामित्रों ने आन्दोलन शुरू कर दिया है.
- शिक्षामित्रों का कहना है कि ₹10,000 मानदेय का झुनझुना नहीं चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें