उत्तर प्रदेश में हुए कानपूर रेल हादसे में सैंकड़ों लोगों से मारे गए थे और इसके बाद भी देश भर में लगातार रेल हादसे होते रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन लगातार लापरवाही बरतता नज़र आ रहा है. ताज़ा मामला यूपी के उन्नाव जिले का है जहाँ आज फिर से रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
#उन्नाव: रेलवे की डाउन लाइन में फिर आया पटरियों के बीच मे गैप, कानपुर से उन्नाव, लखनऊ को जाने वाली सभी ट्रेनों को 1 घण्टे लिए रोका गया। pic.twitter.com/nmkOAgYguE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 21, 2017
उन्नाव में लापरवाही हुई उजागर:
- रेलवे की डाउन लाइन में पटरियों में गैप फिर आया है.
- कानपुर से लखनऊ को जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है.
- सभी ट्रेनों को 1 घण्टे लिए रोका गया है.
- ब्लॉक लेकर पटरियों के बीच वेल्डिंग कर गैप को भरने का काम जारी है.
- सभी ट्रेनें क्षतिग्रस्त पटरी पर दौड़ रही थीं.
- ये लखनऊ-कानपुर रेलखंड के 109 नंबर पुलिया के पास का मामला है.
रेलवे की बड़ी लापरवाही, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें!
पहले भी हो चुकी है ऐसी लापरवाही:
- रेलवे की एक और सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई थी.
- वीवीआई ट्रेन 22811 भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी खौफनाक रेल दुर्घटना बच गई थी.
- हुआ यूं कि यह इस ट्रेन के एसी कोच के पहिए का स्प्रिंग टूट गया था.
- इसके बाद भी यह ट्रेन मुगलसराय से कानपुर तक 200 किमी तक पटरी पर दौड़ती रही.
- यात्रियों को इसकी जानकारी हो गई थी.
- इसके बाद यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया.
- जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगाम शुरू कर दिया.
- इसके बाद जाकर रेलवे के अधिकारियों ने क्षत्रिग्रस्त कोच को बदलवाया था.
रेलवे की बड़ी लापरवाही, 200 किलोमीटर तक मौत के साए में रहे यात्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें