यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन (Utkal express badly derailed) के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. 13 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण अबतक 20 लोगों के मरने की सूचना है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50, 000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 Rs .की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

दो मंत्रियों को मौके पर जाने के दिए गए निर्देश:

  • सीएम योगी ने दो मंत्रियों सतीश महाना और सुरेश राणा को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
  • बचाव कार्य लगातार जारी है.
  • अभी भी कई यात्रियों के फंसे होने की सूचना है.
  • वहीँ अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य में थोड़ी दिक्कत भी आ रही है.
  • यूपी PAC की 12 कम्पनियाँ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

पीएम ने जताया दुःख:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
  • उन्होंने कहा कि यूपी और केंद्र की सरकार बचाव कार्य में जुटी है.

https://twitter.com/PMOIndia/status/898917501429362688

  • घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की आशा करते हैं.
  • वहीँ उन्होंने कहा कि रेलवे हादसे पर नजर बनाये हुए है.

बता दें कि इस हादसे में अबतक 4 लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. जबकि स्थानीय ख़बरों के अनुसार, ये आंकड़ा 20 से अधिक हो सकता है. मौके पर ATS घटना के कारणों की जन्ह्क में जुटी है और संभावित आतंकी हमले के सुराग तलाश रही है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें