मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के दो जिलों के दौरे पर थे। पहले सीएम योगी आजमगढ़ पहुंचे जहाँ डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण किया। यहाँ सीएम योगी जनता को 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान नव वर्ष की बधाई दी। इसके अलावा कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने सपा संरक्षक और आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव पर ज़ुबानी हमला करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।

37 लाख ग़रीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया :

आजमगढ़ में सीएम योगी ने कहा कि किसी प्रकार का द्वेषपूर्ण कार्य सरकार नहीं कर रही है। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है। 11 लाख परिवार को आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार किसानों को अपमानित करती थी। 37 लाख ग़रीबो को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है। 30 लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है। कोई ग़रीब भूखा न रहे, ये राज्य सरकार की कोशिश है। बहुत जल्द 42 हज़ार पुलिस भर्ती निकालने जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार एक लाख 38 हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेगी।

मुलायम पर दिया बयान :

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ (azamgarh) में सठियांव की चीनी मिल में डिस्टलरी का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके पहले तक उत्तर प्रदेश में कुछ उद्योग काफी उपेक्षित थे। हमारी सरकार लगातार इनको पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। इसके बाद सरकार इनको फिर से नया रूप प्रदान करेगी। राज्य सरकार लगातार इन उद्योगों को आगे और ऊपर बढ़ाने पर काम कर रही है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव  का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ पर कुछ लोगो ने कलंक लगाने का काम किया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में प्रेमी युगल ने हाथ की नस काट पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें