माघ मेला रामनगरिया अपरा काशी पांचाल घाट में आज पंच दश नाम जूना अखाड़ा से महंत सत्यगिरी की अध्यक्षता में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सातवी सीढ़ी से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार मेला प्रसाशन मार्ग होते हुए गंगा तट पर होते हुए बाबाओ द्वारा चयनित घाट पर शाही स्नान का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी जिम्मेदारी कामाख्या देवी मंदिर से पधारे नागा साधू मनोज भारती उर्फ़ बब्बा जी महाराज ने अपने ऊपर लेकर सभी नागाओं को गंगा माँ के जल में उनको इलाहाबाद की तरह स्नान कराया। हर-हर महादेव के जयकारों के सभी भक्तगण साथ में चल रहे थे। यात्रा के दौरान नागा साधुओं ने अजीबो गरीब करतब दिखाए जिसमे मुख्य रूप से तलबार बाजी कलाबाजी,गुप्तांग में डंडा लपेटकर उसके ऊपर दो नागा साधुओं खड़ा करके अपनी अपनी प्रतिभा व त्याग की शक्ति का प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें : गाड़ी ने दो युवकों को मारी भीषण टक्कर ,एक की मौके पर ही मौत !
सफाई अभियान को लेकर सीएम योगी और पीएम मोदी पर कसा तंज
इस दौरान नागा साधू मनोज भारती उर्फ़ बब्बा जी महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभी सन्त इसलिए यह शोभा यात्रा निकाली गई है। हमारा मानना है कि देश में सफाई को लेकर योगी और मोदी सफाई करने से सफाई नही दिखाई। इसलिए सभी लोग अपने आस पास खुद सफाई करनी होगी। जिससे समाज में अच्छा सन्देश जा सके। जूना अखाड़ा का कोई भी सन्त कोई तपस्या करता है। वह देश व समाज का कल्याण हो सके।
ये भी पढ़ें : गैंगरेप पर AAP का लखनऊ में सपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन !
बड़ी सख्याओं में महंत रहे मौजूद
वह सन्त नही हो सकता जो केवल अपने लिए सन्यास धारण करता है।केवल ढोंग करते है सन्त समाज व विश्व शांति के लिए यह भेष धारण करता है।जिससे विश्व में होने वाली प्राकृतिक घटनाओं को टाला जा सके।इस मौके पर महंत जोगेंद्र गिरी,योगेंद्र गिरी,शरण गिरी,सूरज गिरी,सागर गिरी,सुरेश गिरी,हनुमान दास,रूचि बाबा,बाबा वेदस्वरूप शास्त्री,रामशरण गिरी,सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बिना जैमर वाली जेलों में भेजे गए बाहुबली, जेल प्रशासन पर उठे सवाल!
प्रदेश में इलाहाबाद के बाद फर्रुखाबाद में नागाओं का शाही स्नान करते कल्पवास करने वालो ने देखा है। भक्तो की माने तो इस प्रकार की शोभा यात्राएं कुम्भ के मेले में निकाली जाती है। लेकिन इस माघ मेला रामनगरिया में देखने को मिल रही है। कोई भी साधू अपने शरीर पर किसी प्रकार का कपड़ा धारण नही किये थे।
ये भी पढ़ें : ‘श्रमजीवी एक्सप्रेस’ विस्फोट मामले में एक दोषी को फांसी की सजा!