उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के बाद से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश का कई बार दौरा कर चुके हैं. वहीँ आज फिर से अमित शाह का यूपी में आगमन हुआ है और वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सुहागनगरी फिरोजाबाद (योगी आदित्यनाथ और अमित शाह) पहुंचे थे. जहाँ वह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन के पिता लाला कुमरसेन अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में थे.

अस्पताल का किया शिलान्यास (योगी आदित्यनाथ और अमित शाह):

आपकों बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद पहुंचे हैं. जहाँ वह पीडी जैन इंटर कालेज में आयोजित सेवा उत्सव में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में  262 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और कई उपकरण वितरण किये गए. इसके बाद सीएम योगी और अमित शाह केएस चैरिटेबिल अस्पताल का शिलान्यास किया.

भाजपा के ये दिग्गज नेता हुए शामिल:

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा के कई जाने माने दिग्गज नेताओं से लेकर आरएसएस के लोग भी पहुंचें थे. जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडे, केंद्रीय स्वास्‍थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, जसपाल गुर्जर, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिरोही और सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल समेत योगी सरकार के मंत्री चेतन चौहान, गोपाल टंडन, एसपी सिंह बघेल, सुरेश राणा, रीता बहुगुणा जोशी, , ब्रजेश पाठक, राजेश अग्रवाल, मन्नू सिंह कोरी भी मौजूद हैं.

हरियाणा और उत्तराखंड के मंत्री हुएशामिल:

आपको बता दें कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीँ  अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रामशंकर कठेरिया, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, विनोद सोनकर सांसद कौशाम्बी, फिरोजाबाद के विधायक मनीष असीजा और महापौर नूतन राठौर समेत कई नेता भी इस कार्यक्रम में सीएम और अमित शाह के साथ हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें, कालाधन: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें