पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी के चलते पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है।जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी से जिंदगी ठहर गई है। यूपी में भी कड़ाके की ठंड ने बीते 24 घंटों में 91 लोगों की जान ले ली। सबसे ज्यादा 28 मौतें बुंदेलखंड क्षेत्र में होने की खबर है। खबरों के अनुसार, ज्यादातर जगहों पर रैनबसेरे न होने और अलाव न जलवाए जाने से मौतें हुईं। वहीं, अधिकारियों का दावा है कि सभी जिलों में रैनबसेरों और अलाव जलवाने के समुचित इंतजाम हैं।
पूर्वांचल में 22 और इलाहाबाद मंडल में 11 जानें बीते 24 घंटे में ठंड से चली गईं। कानपुर-उन्नाव-बाराबंकी-बलिया में चार-चार, बरेली-जौनपुर में तीन-तीन, फर्रुखाबाद में दो और सीतापुर-बस्ती-फैजाबाद-अम्बेडकरनगर-रायबरेली व ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गई। कानपुर के अकबरपुर बैरी गांव में मुन्नी (63), चकेरी के आशुतोष शुक्ला (57) और महाराजपुर के सिद्ध गुप्ता (65) की शनिवार को मौत हो गई। सभी के परिवारीजनों का कहना है कि ठंड लगने के बाद उनका इलाज चल रहा था।
बिठूर में ट्रक में सोए ड्राइवर राकेश सिंह (45) ने शनिवार रात ट्रक में ही दम तोड़ दिया। फर्रुखाबाद में दौलतपुर में हवलदार सिंह (66) की खेत में सिंचाई करते वक्त ठंड लगने से मौत हो गई। गढ़िया बभना में शहजादे यादव (62) ने भी खेत में ही चारपाई पर दम तोड़ दिया। उन्नाव के बेहरिया खुर्द गांव निवासी सिपाही गंगा सागर की शनिवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।
बाराबंकी में मोहल्ला सरावगी के महेश (35), थानगंज की सम्पता उर्फ केतन (30), बक्शनपुरवा के हेमराज (45) की शनिवार सुबह और हैदरगढ़ में जासेपुर के रामकिशोर (55) की शुक्रवार रात ठंड लगने से मौत हो गई। बस्ती के पिलखांव गांव में रामदास शुक्रवार शाम खेत में खाद छिड़कने गए थे। रात एक बजे उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। शनिवार को जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। जौनपुर के मछलीशहर में छाछो गांव की सुमित्रा (60), गोहका गांव में लालमणि तिवारी (70), परमालपुर गांव में अक्षयवर (65) की ठंड लगने से मौत हो गई। सीतापुर के पिसावां निवासी कमलेश मौर्य (40) की ठंड लगने से जिला अस्पताल में मौत हो गई। तहसीलदार फूलचंद आर्य ने शनिवार को बताया कि पीड़ित परिवार को कोटेदार से राशन दिलवाया गया है।
बलिया में उतर टोला निवासी पूर्व सैनिक केदारनाथ शर्मा (65), रजौली गांव के अनिल चौबे (45), पलियाखास के जद्दू चौधरी (68) और खारी गांव के कुलदीप सिंह (62) की भी शनिवार को ठंड से मौत हो गई। अजगैन के बिचपरी गांव और मौरावां के केदारखेड़ा गांव के बाहर दो अलग-अलग लोगों के शव मिले। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। औरास मोहम्मदपुर चकसुनौरा निवासी केशव की शुक्रवार रात ठंड लगने के बाद जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं राजधानी लखनऊ के पीजीआई , हसनगंज और महानगर थानाक्षेत्र में ठंड लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।