उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वन मंत्री दारा सिंह चौहान बुधवार 3 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित प्राणी उद्यान पहुंचे थे, इस दौरान वन मंत्री दारा सिंह के साथ सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी प्राणी उद्यान पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम में शिरकत की थी, इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत वन मंत्री ने संरक्षण के लिए एक सफ़ेद बाघ को अंगीकृत किया। कार्यक्रम में सहकारिता और वन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे थे। कार्यक्रम के बाद वन मंत्री और सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया था।
[foogallery id=”167857″]
वन है तो हम हैं:
वन मंत्री ने अपने संबोधन में राज्य मंत्री सहकारिता उपेंद्र तिवारी और कैबेनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को इस कदम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, सहकारिता मंत्री ने पहले जय को लिया था पर अब विजय को लेकर बड़ा काम किया है। साथ ही 3 लाख रुपये देकर एक साल तक पूरी जिम्मेदारी ली है। योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश में हो रहा है काम, वन है तो हम है, साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की पहल हमेशा याद रहेगी। इस पहल से समाज मे अच्छा मैसेज जा रहा है और लोग भी अब प्राणी उद्यान में लोग आ रहे वन्य जीवों को गोद लेने के लिए। सहकारिता मंत्री की पहल और विभाग के सहयोग के लिए धन्यवाद।