तमाम उठापटक के बाद अब बसपा के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल शिफ्ट किया गया था. बाँदा के डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी और पत्र लिखकर कहा था कि मुख़्तार को जेल मुख़्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं है फिर भी मुख़्तार अंसारी को बाँदा शिफ्ट किया था. वहीँ बाँदा जिला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख़्तार की पत्नी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ ख़बरों के मुताबिक, मुख़्तार को बाँदा से लखनऊ लाया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक उन्हें SGPGI लाया जायेगा जहाँ डॉ पी के गोयल उनका इलाज करेंगे.
भारी सुरक्षा के साथ लखनऊ के लिए रेफर
विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी लखनऊ रेफर किया गया है. इसके पहले ख़बरें आ रही थीं कि उनके कानपुर भेजा जा रहा है. शायद सुरक्षा कारणों से स्थिति को लेकर संशय बना रहा. 2 एम्बुलेंस से मुख्तार को रेफर किया गया है. मुख्तार की पत्नी आफसा को भी रेफर किया गया है. एक सीओ,2 एसआई व पुलिस बल के साथ हैं. आज मुख्तार को पड़ा था दिल का दौरा. मिलाई के दौरान उनकी पत्नी को भी सदमा लगा था.
जब बाँदा शिफ्ट करने को लेकर मुख़्तार ने लगाया था आरोप
बहुजन समाज पार्टी के विधायक और मुख़्तार अंसारी की जेल को शिफ्ट करने के आदेश मिल गए थे. मुख़्तार अंसारी लखनऊ जिला कारागार में बंद थे जहाँ से उन्हें बाँदा शिफ्ट किया गया था. मुख़्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए ही यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था. मुख़्तार अंसारी मौजूदा समय में मऊ सदर सीट से विधायक भी हैं. लखनऊ जेल से माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल शिफ्ट किया गया था. मुख़्तार ने कहा कि मनोज सिन्हा उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. मुख़्तार अंसारी ने ललितपुर जाने को अपनी जान के लिए खतरा बताया. मुख़्तार अंसारी चाहते थे कि उन्हें आगरा जेल भेज दिया जाए लेकिन आखिर में उन्हें बाँदा भेजा गया था.