यूपी में जहां ठंड का कहर जारी है, सर्दी के इस मौसम में लोग ठिठुरने को मजबूर है, लेकिन शहर में कुछ ऐसे लोग हैै जिनके पास इस सर्दी में कोई ठिकाने नही है. ऐसे में लखनऊ में एक NGO है जो इस भीषण ठंड में कई इलाकों में जाकर गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांटने का कार्य कर रहे है.
गरीबों को गर्म कपड़े मुहैया करा रहा है NGO
उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में ठंड का कहर लगातार जारी है भले ही प्रदेश सरकार सड़क किनारे सोने वाले और गरीबों के लिए कोई योजना ना चला रही हो लेकिन राजधानी लखनऊ में एक ngo है ऐसा भी है जो रात में भीषण ठंड में कई इलाकों में जाकर गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांटने का काम कर रहा बता दें इस कड़ाके की ठंड में लखनऊ की गलियों में पीड़ित समाज सेवा की ओर से आयोजित गर्म कपड़ों का वितरण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार चलाया जा रहा है.
खबर से संबधित तस्वीरे
[foogallery id=”169231″]
बिना किसी भेदभाव के कपड़ों का वितरण किया जाता है NGO के द्वारा
पी. एस. एस. लखनऊ अध्यक्ष सचिन कुमार बस की अगुवाई में उनकी टीम गर्म कपड़ों का वितरण लगातार कर रही है जन जन को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील भी कर रही है एनजीओ के सचिव अतुल मिश्रा उपाध्यक्ष आदर्श पांडे कोषाध्यक्ष सुनील ओझा अभिषेक मिश्रा विवेक ओझा विराट यदुवंशी आलोक राय अपना अमूल्य योगदान इस कार्य में दे रहे हैं सचिन ने बताया कि हमारी टीम रोजाना शाम को 7:00 बजे निकलती है और देर रात तक कपड़ों का वितरण करती रहती है जिसमें धर्म का जातिगत कोई भेदभाव ना होकर समान रुप से कपड़ों का वितरण किया जा रहा है टीम अपनी जी तोड़ मेहनत करके ठंड से राहत प्रदान करे इसी कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रही है.
इस संस्था को बहुत बहुत धयनवाद …इतना नेक कार्य करने के लिए