यूपी के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के मुमताज हॉस्टल में एक छात्र की पिटाई के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई। इस छात्र पर हुए हमले को लेकर मचे बवाल ने आधी रात के बाद उग्र रूप धारण कर लिया। युवाओं के गुस्से का आलम यह था कि उन्होंने न केवल प्रॉक्टर ऑफिस को फूंक दिया, बल्कि वीसी लॉज के गेट और गेस्ट हाउस के निकट दो गाड़ियों में आग भी लगा दी।
बताया जा रहा है कि एएमयू में पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था। इस पुराने विवाद की वजह से शुक्रवार को दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े की शुरूआत एएमयू के मुमताज हॉस्टल से हुई जहां मोहसिन नाम के छात्र की पिटाई की गई। जिसके बाद यह दोनो गुट बुरी तरह से एक दूसरे से भिड़ गये और एक दूसरे पर जमकर फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में दो युवकों का गोली लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह लगभग 4 बजे एक छात्र की बुरी तरह घायल होने की वजह से मौत हो गई।
बताते चले कि आज एएमयू के कैम्पस में बी. टेक और बी. आर्क के लिए प्रवेश परीक्षा भी होनी हैं। इस वबाल के बाद इन प्रवेश परिक्षाओं को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कैम्पस में भारी पुलिस बल लगाया गया है । यह प्रवेश परिक्षाऐ सुबह 11 बजे से होनी हैं।