भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था. जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती समाप्त होने के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा (ramnath kovind wins) कर दी गयी है. जिसमे राम नाथ कोविंद ने भारी जीत अर्जित की. राष्ट्रपति चुनाव में जीते राम नाथ कोविंद को देश का प्रथम नागरिक चुने जाने के बाद से ही देश भर में जश्न का माहौल है. इस जश्न के साथ ही हम आप को बताते हैं देश को हेने वाले महामहिम से जुड़ी 10 रोचक बातें.
ये भी पढ़ें :देश के 14वें ‘प्रथम नागरिक’ बने ‘राम’!
राम नाथ कोविद से जुड़ी 10 रोचक बातें-
- कानपूर देहात के परौंख गांव में जन्मे राम नाथ कोविंद ने अपनी वकालत की पढ़ाई कानपुर के दयानन्द विधि विश्वविद्यालय से पूरी की थी.
- जिसके बाद रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के वकील के तौर पर करियर आरम्भ किया.
- सन 1977 में रामनाथ कोविंद देश के छ्ठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के पर्सनल सेक्रेटरी बने.
- इस दौरान उन्होंने 2 बार सांसद का चुनाव लड़ा लेकिन दोनों ही बार वो हार गए.
ये भी पढ़ें : इस वजह से याद है राम नाथ कोविंद के गुरु को उनका नाम!
- वीरेंद्र सिंह भदौरिया, जसवंत सिंह, महेश भदौरिया, डॉ. पीएन दीक्षित और विजय पाल भदौरिया राम नाथ कोविंद के ऐसे दोस्त हैं जो कानपुर में रहते है.
- राम नाथ कोविंद के छोटे से परिवार में पत्नी के साथ एक बेटा और बेटी है.
- भारतीय जनता पार्टी की तरफ उसे उम्मेदवार रहे रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति हैं.
ये भी पढ़ें :फीस वृद्धि को लेकर ABVP ने किया LU में ज़ोरदार प्रदर्शन!
- रामनाथ कोविंद यूपी के पहले और दलित समाज के से जुड़े देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं.
- कोविंद बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं.
- राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहेल रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें : लविवि: अब कूलर और वाशिंग मशीन का भी अलग से होगा चार्ज!