मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 100 दिन (100 days cm yogi) पूरे होने के उपलक्ष्य में परिवहन निगम ने अपने लाखों यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी कर चुका है। 26 जून से प्रदेश के 206 बस अड्डों में से जिला मुख्यालयों के 74 बस स्टेशनों पर यह सुविधा मिलने लगेगी।
ये भी पढ़ें- चिड़िया घर में नई टिकट दर, ईद का मजा होगा दोगुना!
- इनमें चारबाग व कैसरबाग बस अड्डा भी शामिल है।
- चारबाग में इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है।
- दूसरी ओर बसों में भी वाई-फाई की सुविधा देने की योजना जल्द ही लागू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना वाले ‘मुखबिर’ को 2 लाख!
यात्रियों को समय बिताना होगा आसान
- रोडवेज बस अड्डों पर बसों के इंतजार के दौरान अब यात्रियों को समय बिताना आसान हो जाएगा।
- पहले चरण में प्रदेश के 74 प्रमुख बस अड्डों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
- इनमें से 63 बस स्टेशन शुक्रवार तक वाई-फाई से लैस हो चुके हैं।
- 27 जून को प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के साथ ही इस सुविधा की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- रेस्क्यू वैन का आज मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारम्भ!
- परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने 100 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा तैयार कर लिया है।
- परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के बस स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई का ट्रायल करा लिया गया है।
- बस अड्डों पर पहले आधे घंटे तक वाई-फाई फ्री रहेगा, जबकि बसों में सफर करने के दौरान घंटेभर तक मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
- इसके बाद यात्री अगर वाई-फाई का उपयोग करेंगे तो उन्हें पेमेंट के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- आम महोत्सव का आज सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ!
जल्द ही सभी 11,500 बसों में भी होगा वाई-फाई
- परिवहन निगम जल्द ही सभी 11,500 बसों में वाई-फाई की सुविधा देगा।
- फिर चाहे वह बस एसी, शताब्दी, जनरथ हो या फिर जनरल बस सेवा।
- सभी बसों के यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
- निगम वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी को हर महीने 105 रुपये प्रति बस के हिसाब से भुगतान करेगा।
- इससे (100 days cm yogi) निगम को वाई-फाई के लिए हर महीने 12.50 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- नगर निगम का प्रचार एजेंसियों पर 52 करोड़ रुपये बाकी!
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला को दबंगो ने लात-घूंसो से पीटा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें