उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा दायर मामले में सचिवालय प्रशासन, अनुभाग-3 के पूर्व संयुक्त सचिव मो० अकरम के खिलाफ आरटीआई एक्ट की धारा 20 के तहत लगाये गए (25000 fine recovery) 25,000 रुपये के अर्थ दंड वसूली के आदेश दिए हैं।

विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में वृद्धि पर बड़ा खुलासा!

  • पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त रणजीत सिंह पंकज ने अकरम पर यह दंड 31 दिसंबर 2013 को जन सूचना अधिकारी के रूप में लगाया था।

वीडियो: …और जब अखिलेश ने ‘भुट्टेवाले’ को लगाई आवाज!

  • पिछले लगभग साढ़े तीन साल से इस दंड की वसूली नहीं हो रही थी।
  • अब आयोग के रजिस्ट्रार ने डीएम लखनऊ को पत्र भेज कर तीन माह के अन्दर अकरम के वेतन से अर्थदंड की वसूली कर सरकारी खजाने में जमा करने के आदेश दिए हैं।

दो दिवसीय ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन!

  • नूतन के अनुसार इतने (25000 fine recovery) लम्बे समय तक अर्थदंड का नहीं वसूला जाना आयोग की ढ़ीली कार्यवाही को दर्शता है।

वीडियो: लाठीचार्ज के बाद महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस!

ये भी पढ़ें-

योग परिषद् द्वारा योग दिवस पर 12.96 करोड़ खर्च!

केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, नयी दिल्ली द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार परिषद् (Yoga Council) ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुल 12.96 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन!

  • इनमे 4.89 करोड़ वर्ष 2015-16, 5.24 करोड़ वर्ष 2016-17 तथा 2.83 करोड़ वर्ष 2017-18 में 31 जुलाई 2017 तक खर्च हुए है।
  • इससे पूर्व आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने नूतन को बताया था कि दो वर्षों में उनके स्तर पर योग दिवस हेतु 34.50 रुपये खर्च हुए थे जिसमे 16.40 करोड़ वर्ष 2015 तथा 18.10 करोड़ वर्ष 2016 में खर्च किये गए, जबकि 2017 में खर्च की अंतिम गणना नहीं हुई है।

वीडियो: अखिलेश ने अपने 175 वाहनों का नहीं दिया टोल टैक्स!

  • इन दोनों स्तर पर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार योग दिवस पर कुल 47.47 करोड़ रुपये का खर्च (Yoga Council) हुआ है।

आज खत्म हो जाएगा मेयर और 110 पार्षदों का कार्यकाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें