देश में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से जहां जनता परेशान है। आम आदमी पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री का तुगलकी फरमान बताया है। ‘आप’ का आरोप है कि नोट बंदी के बाद से देश में अफरा-तफरी का माहौल है। आरोप यह भी है कि कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब जनता को बैंको के बाहर लाइनों में खड़े हो कर मेहनत से कमाए गए अपने ही रुपयों को बैंक में जमा करना पड़ रहा है। आम जनता इस फरमान से त्रस्त है।
पूरे प्रदेश में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन
- आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फरमान के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
- इसी के चलते सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन कर मोदी के इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
- प्रदर्शनकारियों ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
- ‘आप’ ने कहा है कि मोदी डर के मारे संसद में नहीं जा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें