उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ‘Lucknow University’ में गुरुवार 20 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) एवं समाजवादी छात्र सभा ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया.
ये गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास शुल्क 5 गुना तक बढाए जाने के विरोध में आज ये विरोध प्रदर्शन किया गया है.
विरोध के दौरान की जा रही फीस वृद्धि का फैसला वापस लेने की मांग-
https://youtu.be/14MTCrTW1Wc
- लविवि ने 2017 सत्र से छात्रावास शुल्क बढ़ा कर 50 हज़ार रूपए सालाना तक कर दिया है.
- जिसे लेकर आज ABVP एवं समाजवादी छात्र सभा द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
- ये प्रदर्शन लविवि के गेट नंबर 1 पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : लविवि: अब कूलर और वाशिंग मशीन का भी अलग से होगा चार्ज!
- प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर साल 2 से 3 गुना फीस वृद्धि कर रहा है.
- जिससे विश्वविद्यालय में गरीब बच्चों की संख्या बहुत ही कम हो गई है.
- प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का ये भी आरोप है कि इनती ज्यादा फीस बढ़ाने के बावजूद छात्रों को कोई सुविधा नही दी जाती.
ये भी पढ़ें : KGMU: कुलपति को सौंपी गयी रिपोर्ट,हुआ खुलासा!
- हॉस्टल फीस में की गई वृद्धि पर छात्रों का कहना है कि छात्रावास के लिए लविवि प्रशासन फाइव स्टार होटल जितनी फीस ले रहा है.
- लेकिन छात्रावास के अन्दर छात्रों को ढंग का काना तक नही दिया जाता है.
लविवि ने इस सत्र से 5 गुना तक बढ़ाई हॉस्टल फीस-
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों को सहूलियतें दे रही है.
- वहीँ दूसरी तरफ राजधानी के ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें :तेज़ आंधी से राजधानी में गिरे कई पेड़, यातायात व्यवस्था चरमराई!
- दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस सत्र से हॉस्टल फीस में वृद्धि कर दी है.
- बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेल्फ फाइनेंस छात्रों के लिए ये वृद्धि 5 गुना तक कर दी है.
ये भी पढ़ें: कानपुर :मरीज़ की मौत पर परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप!
- साथ ही रेग्युलर छात्रों के लिए भी हॉस्टल फीस में वृद्धि कर दी गई है.
- हॉस्टल फीस बढ़ाये जाने के बाद अब सेल्फ फाइनेंस छात्रों को इस सत्र से 39,750 रूपए सालाना हॉस्टल फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें: रायबरेली ऊंचाहार नरसंहार के चश्मदीद की मौत!
- वहीँ रेग्युलर छात्रों को इस सत्र से 9650 रूपए वार्षिक हॉस्टल फीस देनी होगी.
- हॉस्टल फीस में की गई इस वृद्धि के विरोध में जहाँ छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें :ADG मेरठ ने अचानक पहुँच कर की SP ऑफिस में लगे कैमरों की जांच!
- वहीँ ABVP भी बढ़ी हुई इस फीस का विरोध कर रहा है.
- बढ़ी हुई इस फीस का विरोध में कल ABVP द्वारा प्रदर्शन भी किया जायेगा.
भी पढ़ें :लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर!