मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश के अनुसार चल रहे दो सप्ताह के यातायात अभियान के तहत आज दूसरे दिन अपनी ड्यूटी निभाते हुए हरदोई एसपी (sp hardoi) विपिन कुमार मिश्रा की गाड़ी का टीएसआई दीन दयाल ने चालान काट दिया। हरदोई पुलिस के कप्तान बिना सीट बेल्ट के अपनी सरकारी गाड़ी में कार्यालय पहुंचे थे। उनके ड्राईवर ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

RTI: गृह मंत्रालय को नहीं पता अर्ध-सैनिक बलों की जनशक्ति!

स्कॉर्ट का भी काटा चालान

  • यह वाकिया हरदोई पुलिस कप्तान के कार्यालय का ही है।
  • जानकारी के अनुसार, कप्तान अपने स्कॉर्ट के साथ जैसे ही सरकारी गाड़ी से बाहर निकले।
  • वह 10 कदम की दूरी पर ही पहुंचे थे कि यातायात उप निरीक्षक दीनदयाल ने उनके ड्राईवर को रोक लिया।
  • टीएसआई ने ड्राईवर से जैसे ही कहा कि सीट बेल्ट क्यों नहीं पहने हो तो वह भौचक्का रह गया।
  • इस दौरान पुलिस कप्तान ने खुद भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।
  • हालांकि ड्राईवर ने गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस तो दिखा दिया लेकिन सीट बेल्ट ना लगाने पर चालान काट दिया गया।
  • इस दौरान कप्तान के स्कॉर्ट में चल रही एक गाड़ी का और चालान काटा गया और दोनों से तीन-तीन सौ रुपये जुर्माना भी वसूला।

सत्ता की भूखी है भाजपा: मायावती!

नियमों का कप्तान ने किया उलंघन, टीएसआई पहने था हेलमेट

  • यातायात के नियमों का दूसरों को पालन कराने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद भी नियमों का पालन कर रहा था।
  • वह वाकायदा हेलमेट पहने था और उसने एसपी की गाड़ी का चालान काट दिया।
  • इस दौरान मजे की बात यह रही कि पुलिस कप्तान नियमों का उलंघन कर रहे थे।
  • इसलिए वह कुछ बोल नहीं पाये और गाड़ी से उतर कर अलग खड़े हो गए।
  • वहीं इस पूरे मामले (sp hardoi) को वहां मौजूद लोगों ने प्रायोजित कार्यक्रम बताया।
  • लोगों का कहना है कि एक टीएसआई की हिम्मत नहीं कि वह पुलिस कप्तान का चालान काट दे।
  • हालांकि मामला चाहे जो भी हो लेकिन टीएसआई के इस सराहनीय कार्य की पुलिस महकमें ही नहीं बल्कि बाहर भी चर्चा हो रही है।

हरदोई में बलात्कार के बाद महिला की काटी नाक!

इन तारीखों को इनके विरुद्ध होगी कार्रवाई

  • 28 जुलाई 2017 को हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हुई।
  • 29 जुलाई 2017 को सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई  हुई।
  • 31 जुलाई 2017 को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 02 अगस्त 2017 को वाहनों पर हूटर, सायरन, प्रेशर हाॅर्न व वाहनों पर काली फिल्म लगाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 04 अगस्त 2017 को निर्धारित गति से सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 05 अगस्त 2017 को मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 08 अगस्त 2017 को फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 09 अगस्त 2017 को सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 10 अगस्त 2017 को (sp hardoi) हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

सीएम योगी कैम्पियरगंज से लड़ सकते हैं चुनाव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें