विधानसभा (up assembly) में PETN मिलने के बाद लगातार तलाशी जारी है. ATS अभी विधानभवन में तलाशी कर रही है. वहीँ कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. आज पूरे दिन ATS ने विधानसभा के अन्दर मॉकड्रिल किया और सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी ली.
पास न होने के कारण रोका गया:
आज एडीजी जोन अभय प्रसाद सुरक्षा का जायजा लेने विधानसभा गेट पर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. विधानसभा एडीजी गेट-7 से अंदर घुस रहे थे. व्यक्तिगत पास ना होने के कारण वो निरीक्षण नहीं कर पाए. वहीँ डीजीपी सुलखान सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने भी विधानसभा की सुरक्षा का जायजा लिया.
#लखनऊ : एडीजी ज़ोन अभय प्रसाद की कार पर सचिवालय पास न लगे होने के कारण विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों ने अंदर आने से रोका! @adgzonelucknow pic.twitter.com/Yx9XAUGftE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2017
ATS IG का बयान:
- IG ATS ने बताया कि तलाशी के दौरान मैग्नीशियम सल्फेट (magnesium sulphate) मिला था.
- ये पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- इसके अतिरिक्त पान-मसाला के रैपर भी तलाशी के दौरान मिले थे.
- उन्होंने बताया कि ATS इसे अपने कब्जे में ले लिया है.
- यदि आवश्यकता होगी तो इसका वैज्ञानिक परीक्षण कराया जाएगा.
विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला(ADG LO meeting):
- यूपी विधानसभा (up assembly) में विस्फोटक मिलने के बाद हर कोई सकते में हैं.
- वहीँ विधानसभा की सुरक्षा में सेंध का यह सबसे बड़ा मामला है.
- सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी.
- जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि, इतनी भारी सुरक्षा के बीच विस्फोटक पदार्थ विधानसभा में पहुंचा कैसे.