यूपी के आगरा में सोमवार को बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। तीन दिन बाद पुलिस ने हत्‍यारोपी को गिफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम समर है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से मामले के बारे में अन्‍य पूछताछ की जा रही है। बता दें, बीजेपी नेता की हत्‍या के बाद गुस्‍साए लोगों ने हत्‍यारोपियों में से एक शख्स सुधीर की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी।


ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के भू माफिया भाई ने गिराया गरीबों का आशियाना!

क्‍या है पूरा मामला!

  • बीते सोमवार को आगरा में बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।
  • हत्‍या किए जाने के बाद गुस्‍साई भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया था।
  • मामला आगरा के थाना डोकी क्षेत्र स्थित यमुना किनारे बसे गांव मेहरा नाहरगंज का है।
  • मामले में पुलिस ने बताया था कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सुधीर और समर के बीच में विवाद हुआ।
  • इसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि समर ने सामने से नाथूराम के गोली मार दी।
  • बता दें कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी समर ने कोर्ट में आत्‍मसमर्पण के लिए अर्जी थी।

    ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के हत्यारोपी ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में दी अर्जी!

उपद्रवियों ने पुलिस की वैन में लगाई थी आग

  • बीजेपी नेता नाथूराम की हत्‍या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था।
  • उपद्रवियों ने न केवल पुलिस की गाड़ी में आग लगाई बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
  • इस मामले मे आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में 3 मुकदमे दर्ज किए गए थे।
  • पहले मामला बीजेपी नेता की हत्या का था।
  • इस मामले में मृतक नाथूराम के परिजनों ने दो नामजद सहित कई अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
  • वहीं, दूसरा और तीसरा मुकदमा आरोपी सुधीर की हत्या और पुलिस पर हमले में दर्ज किया गया था।
  • इसमें 9 नामजद सहित 250 उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

    ये भी पढ़ें: आगरा डबल मर्डर: 9 नामजद सहित ढाई सौ उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें