मोहब्बत की निशानी ताजमहल जिसे देखकर हर कोई उसकी चमक का कायल हो जाता है अब उस संगमरमर की खूबसूरत इमारत को अब पर्यटन केवल दूर से ही निहार पाएंगे। सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने के लिए दूनिया भर के पर्यटक भारत आते है। लेकिन अब ताजमहल की देखरेख करने वाले विभाग एएसआई ने ताज को पर्यटकों से दूर रखने का फैसला किया है। इसके मतलब यह है कि अब पर्यटक केवल दूर से ही ताज का दीदार कर पाएंगें लेकिन उसे छू नहीं पाएंगे।
ताज के चारों तरफ लगेगी स्टील बैरियर-
- संगमरमर की इस इमारत को प्रदूषित करने के कई कारण है।
- इसके अलावा लोगों द्वारा इसे बार-बार छूने से इसकी चमक कम पड़ने लगती है।
- इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक तरकीब निकाली है।
- अब ताज की दीवारों से करीब एक मीटर की दूरी पर स्टील की बैरियर लगाया जाएगा।
- इसके मतलब है कि पर्यटक अब केवल ताज को दूर से निहार सकेंगें।
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का कहना है कि ताज की चमक को बरकरार रखने के लिए तय समय पर मड थैरपी होती है।
यह भी पढ़ें: बूचड़खानों पर HC के निर्देश, 7 दिन में जारी करें लाइसेंस!
यह भी पढ़ें: कूड़े में फेंके गए पोलियो वैक्सीन के डिब्बे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें