एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘Airport Authority Of India’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं संगम नगरी इलाहाबाद के हवाई अड्डों का विकास करने की तैयारी में है. अथॉरिटी की मानें तो इलाहाबाद में हवाई यातायात की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए वहां 2019 में होने वाले अर्धकुम्भ से पहले एक नया सिविल इनक्लेव का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी नए इंटीग्रेटेड पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा.

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1230 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा टर्मिनल-

  • राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ सालों में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ी है.
  • ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते लखनऊ एयरपोर्ट के भी टर्मिनल पर भी इन यात्रियों का बोझ बढ़ा है.
  • जिसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लखनऊ एयरपोर्ट पर नया इंटीग्रेटेड पैसेंजर टर्मिनल बनाने जा रहा है.
  • इस नए इंटीग्रेटेड पैसेंजर टर्मिनल की क्षमता सालाना लगभग 7 लाख होगी.
  • नए टर्मिनल के निर्माण में करीब 1230 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे.

इलाहाबाद में 125.76 करोड़ रुपये से तैयार होगा सिविल इनक्लेव-

  • राजधानी लखनऊ के साथ इलाहाबाद में भी हवाई यात्रा करने वालों के लिए सिविल इनक्लेव का निर्माण किया जायेगा.
  • इस सिविल इनक्लेव का निर्माण में अनुमानित 125.76 करोड़ रूपए का खर्च किया जायेगा.
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की माने तो ये निर्माण आगामी अर्धकुम्भ से पहले कर लिया जायेगा.
  • जिससे अर्धकुम्भ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका फायदा मिल सके.
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आइल साथ ही झारखंड के देवघर में भी एयरपोर्ट का विकास करेगा.
  • इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए अथॉरिटी करीब 1800 करोड़ रूपए खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें : जनशिकायतों के लिए जल्द शुरु होगी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें